ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद से लेकर आत्मनिर्भरता और किसान, लाल किले से PM मोदी के भाषण की मुख्य बातें

PM Modi speech at Red Fort: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार देश को संबोधित किया। अपने इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद, आत्मनिर्भरता, युवा शक्ति, आत्मनिर्भरता, कारोबार, किसान, कृषि और अनुसंधान पर देश के समक्ष अपनी राय रखी। युवाओं के लिए नई योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने 2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए आगे आने के लिए आह्वान किया। पीएम ने कहा कि सरकार फाइलों में नहीं होनी चाहिए बल्कि वह नागरिकों के लाइफ में होनी चाहिए।

एक लाख करोड़ रुपए की योजना लागू
01 / 07
Image Credit : Times Now Navbharat

एक लाख करोड़ रुपए की योजना लागू

'युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपए की योजना लागू'पीएम ने कहा कि आज 15 अगस्त के ही दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपए की योजना लागू कर रहे हैं। आज से ही प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नोकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुाए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साढ़े तीन करोड़ नौजवानों को रोजगार के अवसर देगी। (तस्वीर- टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल)

दिवाली पर देश को मिलेगा डबल तोहफा
02 / 07
Image Credit : Times Now Navbharat

​'दिवाली पर देश को मिलेगा डबल तोहफा'

पीएम ने कहा-इस दिवाली पर देशवासियों को तोहफा मिलेगापीएम ने कहा कि दिवाली में बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। ये दिवाली के लिए तोहफा बन जाएंगे। दिवाली में देशवासियो को बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा। समय की मांग है कि जीएसटी की समीक्षा हो। इससे कई चीजें सस्ती होंगी। (तस्वीर- टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल)

हम समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं-पीएम
03 / 07
Image Credit : Times Now Navbharat

हम समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं-पीएम

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि तकनीक के चलते कुछ देश शिखर तक पहुंचे हैं। हम समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं। नेशनल डीप वाटर मिशन जल्द शुरू होगा। समंदर में गैस और तेल के भंडार छिपे हुए हैं। हम ऑपरेशन गगनयान की तैयारी कर रहे हैं। स्पेस सेक्टर में तेजी से काम हो रहा है। हम स्पेस में अपना स्पेस सेंटर बनाएंगे। (तस्वीर- टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल)

क्या हमारा स्वदेशी फाइटर जेट नहीं होना चाहिए
04 / 07
Image Credit : Times Now Navbharat

​'क्या हमारा स्वदेशी फाइटर जेट नहीं होना चाहिए?'

पीएम ने युवा शक्ति का आह्वान कियाप्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ भारतवासी 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे भारत के संकल्प को परिपूर्ण करने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं इस संकल्प की पूर्ति के लिए भारत आज हर सेक्टर में आधुनिक इको सिस्टम तैयार कर रहा है। मैं लाल किले की प्राचीर से युवा वैज्ञानिकों, इंजीनियर, युवाओं को आह्वान है क्या हम अपना मेड इंडिया फाइटर जेट के लिए जेट इंजन हमारा होना चाहिए। (तस्वीर- टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल)

पीएम ने कहा-खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा
05 / 07
Image Credit : Times Now Navbharat

पीएम ने कहा-खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा

पीएम ने पाक को चेताया-खून और पानी एकसाथ नहीं बहेगाभारत ने तय कर लिया है खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा। अब देशवासियों को भलीभांति पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण और कितना एकतरफा है, भारत की नदियों से निकलती पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है, मेरे देश के किसान और मेरे देश की धरती पानी के बिना प्यासी है। ये ऐसा समझौता था कि जिसने पिछले 7 दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है। (तस्वीर- टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल)

दुश्मन को भी पता नहीं चला कि कौन-कौन से हथियार थे
06 / 07
Image Credit : Times Now Navbharat

'दुश्मन को भी पता नहीं चला कि कौन-कौन से हथियार थे'

'दुश्मन को पता भी नहीं चला कौन से हथियार थे'पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि गुलामी ने हमें गरीब बना दिया था। आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है। इसलिए हमारे सामर्थ्य को बचाए रखने बनाए रखने और बढ़ाए रखने के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है। हमने ऑपरेशन सिंदूर में देखा कि मेड इन इंडिया ने कमाल कर दिया। दुश्मन को भी पता नहीं चला कि कौन-कौन से हथियार थे। (तस्वीर- टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल)

आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ-पीएम
07 / 07
Image Credit : Times Now Navbharat

आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ-पीएम

पीएम ने कहा कि आज गर्व के साथ मैं इस बात का जिक्र करना चाहता हूं, आज से 100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, 100 साल की राष्ट्र की सेवा एक बहुत ही गौरवपूर्ण पृष्ट है। व्यक्ति निर्माता से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर 100 साल मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर मातृभूमि के लिए अपना जीवन समर्ति किया, सेवा, समर्पण संगठन और अप्रतिम अनुशासन जिसकी पहचान रही है ऐसा आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited