Shabana Mahmood: भारत विरोधी और हिजाब समर्थक...UK की मुस्लिम गृह मंत्री पर क्यों मचा बवाल?
Shabana Mahmood: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शनिवार को सभी स्तरों के मंत्रिस्तरीय पदों में बड़े फेरबदल के तहत महिला सांसदों को मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ पदों पर नियुक्त किया है। पाकिस्तानी मूल की शबाना महमूद की गृह मंत्री नियुक्त किया है। ब्रिटेन सरकार के इस फैसले पर पाकिस्तान को इतराने का मौका मिल गया है। आइए जानते हैं इस्लामिक कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाली शबाना की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

PoK से है शबाना का रिश्ता
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से ताल्लुक रखने वालीं शबाना महमूद का जन्म 1980 में बर्मिंघम, यूनाइटेड किंगडम में हुआ था। उनके मां-बाप जुबैदा और महमूद अहमद PoK के मीरपुर से ताल्लुक रखते थे। शबाना का बचपन सऊदी अबर में बीता। हालांकि, कुछ साल बाद वो परिवार के साथ ब्रिटेन लौट आईं। (फोटो सोर्स: shabana mahmood X handle)

साल 2010 में पहली बार बनी सांसद
बात की जाए शबाना की राजनीतिक करियर की तो साल 2010 में उन्होंने पहली बार बर्मिंघम लेडीवुड से लेबर पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आम चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उनकी जीत हुई। रुशनारा अली और यास्मीन कुरैशी के साथ वो ब्रिटेन की पहली मुस्लिम सांसद बन गईं। वह 2010 से बर्मिंघम लेडीवुड से संसद सदस्य (MP) हैं । (फोटो सोर्स: shabana mahmood X handle)

इस्लामिक कट्टर विचारधारा का करती हैं समर्थन
शबना ब्रिटेन में नकाब पहनने के अधिकार का समर्थन करती हैं। इसे वो अल्पसंख्यकों के अधिकार से जोड़ती हैं। वो इजरायल के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखती हैं। गौरतलब है कि जब वो पहली बार सांसद चुनी गई थीं तो उन्होंने कुरान पर हाथ रखकर शपथ ली थी। (फोटो सोर्स: shabana mahmood X handle)

बैरिस्टर रही चुकी हैं शबाना
राजनीति में आने से पहले वो एक बैरिस्टर के काम में काम करती थीं। वो पेशेवर क्षतिपूर्ति (Professional Indemnity) कानून में विशेषज्ञता रखती थीं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के लिंकन कॉलेज से कानून में स्नातक की डिग्री हासिल की है। (फोटो सोर्स: shabana mahmood X handle)

फिलिस्तीन का करती हैं समर्थन
शबाना को गृह मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद यूके में विविधता और अल्पसंख्यकों की बढ़ती ताकत पर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर यूके में अल्पसंख्यकों की राजनीतिक ताकत बढ़ने को लेकर बहस छिड़ गई है। वो मुखरता से फिलिस्तीन का समर्थन करती हैं। ब्रिटेन में फिलिस्तीन समर्थक रुख को लेकर उनकी नियुक्ति की आलोचना भी हो रही है। (फोटो सोर्स: shabana mahmood X handle)

भारत के लिए चिंता की बात
भारत के लिहाज से शबाना का ब्रिटेन में गृह मंत्री बनना सही नहीं माना जा रहा। एक तरफ जहां वो मुस्लिम मामलों को लेकर मुखर रहीं हैं। वहीं, दूसरी ओर साल 2019 में जब जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था तो उन्होंने बर्मिंघम में प्रदर्शन कर भारत सरकार की आलोचना करते हुए इसे हिंदू राष्ट्रवाद बताया था। (फोटो सोर्स: shabana mahmood X handle)

शबाना से सामने क्या है सबसे बड़ी चुनौती
बतौर गृह मंत्री उनके सामने अवैध प्रवास, छोटी नावों से सीमा पार करने और शरणार्थियों जैसे संवेदनशील मुद्दों से निपटने की चुनौतियां होगी। (फोटो सोर्स: shabana mahmood X handle)

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

Battle of Galwan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सलमान खान ने की मीटिंग, एंटी-चाइना नहीं होगी फिल्म

हेलीकॉप्टर से केदरनाथ धाम जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितने में मिलेगा टिकट? 15 सितंबर से होगा लागू

Driver Dadi का निधन, 90 की उम्र में सीखा था कार चलाना, ड्राइव करके जाती थी मंदिर और बाजार

अगस्त में UPI ने रचा इतिहास: 20 अरब लेनदेन पार, PhonePe और Google Pay सबसे आगे

RBI Grade B Recruitment 2025: आरबीआई में निकली 120 ग्रेड-बी अफसरों की भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited