स्पेस में हुआ कुछ ऐसा कि देखते रह गए अंतरिक्षयात्री, सामने आई तस्वीर

Space Rare Images: हमारी कल्पनाओं से भी हजारों गुना ज्यादा रहस्य ब्रह्मांड में छिपे हुए हैं और हम समुद्री रेत के एक कण के बराबर भी नहीं जानते हैं, लेकिन खगोलविद लगातार आसमान, धरती, चांद, तारे, आकाशगंगाएं, ब्रह्मांड इत्यादि के बारे में अध्ययन करते रहते हैं। हाल ही में 417 किलोमीटर की ऊंचाई से धरती मां की परिक्रमा करने वाले अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष यात्रियों ने ऐसा अद्भुत नजारा कैप्चर किया जिसे शायद ही आपने कभी देखा हो।

अद्भुत तूफान
01 / 07
Image Credit : NASA

अद्भुत तूफान

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर सवार अंतरिक्ष यात्रियों ने हाल ही में सिंगापुर के ऊपर एक ऐसा बिजली का तूफान देखा जिसे धरती पर रहने वाले नंगी आंखों से शायद ही कभी देख पाएं। (फोटो साभार: NASA/ @Astro_Ayers)

रोशन हो रहा आसमान
02 / 07
Image Credit : NASA

रोशन हो रहा आसमान

आईएसएस से देखा गया बिजली का तूफान सिंगापुर के ऊपर आसमान को रोशन कर रहा है। यह तस्वीर तब कैप्चर की गई जब दक्षिण-पूर्व एशिया के ऊपर से स्पेस स्टेशन गुजर रहा था। (फोटो साभार: NASA/ @Astro_Ayers)

हर हलचल पर पैनी निगाह
03 / 07
Image Credit : NASA

हर हलचल पर पैनी निगाह

पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित स्पेस स्टेशन बड़े पैमाने पर मौसम संबंधी घटनाओं का अध्ययन करने के लिए एक अद्वितीय सुविधाजनक स्थान है। यहां से जंगल की आग, ज्वालामुखी, बर्फबारी इत्यादि जैसी घटनाओं पर पैनी निगाह होती है। (फोटो साभार: NASA/ @Astro_Ayers)

क्रू मेंबर्स ने देखा तूफान
04 / 07
Image Credit : NASA

क्रू मेंबर्स ने देखा तूफान

15 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह 3:18 बजे जब आईएसएस सिंगापुर शहर के ऊपर से गुजरा तो क्रू मेंबर्स ने बिजली की चमक के साथ एक तीव्र तूफान भी देखा। बकौल नासा, तस्वीर में दिखाई देने वाली गोलाकार चमक शहरी क्षेत्र के ऊपर बादलों पर गिरने वाली बिजली की वजह से पैदा हुई। (फोटो साभार: NASA/ @Astro_Ayers)

कितनी ऊंचाई पर परिक्रमा कर रहा था ISS
05 / 07
Image Credit : NASA

कितनी ऊंचाई पर परिक्रमा कर रहा था ISS

जब यह तस्वीर कैप्चर की गई तब आईएसएस दक्षिण चीन सागर से 259 मील (417 किलोमीटर) की ऊंचाई पर परिक्रमा कर रहा था। (फोटो साभार: NASA/ @Astro_Ayers)

इस दृश्य की क्यों हो रही चर्चा
06 / 07
Image Credit : NASA

इस दृश्य की क्यों हो रही चर्चा

स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिक्ष से बिजली का अवलोकन वायुमंडलीय वैज्ञानिकों के लिए महत्वपूर्ण डेटा प्रदान करता है। सिंगापुर और आसपास के क्षेत्रों में तूफ़ान की गतिविधियां बहुत होती हैं, जो उन्हें उष्णकटिबंधीय मौसम पैटर्न के अध्ययन के लिए हॉटस्पॉट बनाती हैं। (फोटो साभार: NASA/ @Astro_Ayers)

अंतरिक्ष यात्री ने की खूब वाहवाही
07 / 07
Image Credit : NASA

अंतरिक्ष यात्री ने की खूब वाहवाही!

नासा की अंतरिक्ष यात्री निकोल "वेपर" आयर्स (Nichole “Vapor” Ayers) ने 'एक्स' पर इस घटना का VIDEO साझा किया। उन्होंने कहा कि यहां से बिजली का अनोखा दृश्य दिखाई दे रहा है और हम ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे हैं! (फोटो साभार: NASA/ @Astro_Ayers)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited