Ravivar Ke Upay: बनते-बनते बिगड़ जाते हैं सारे काम, तो रविवार के दिन करें ये छोटा सा उपाय

Ravivar Ke Upay: रविवार को सूर्य देव का दिन माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में स्वास्थ्य, आत्मबल, मान-सम्मान और सफलता बढ़ती है। यहां कुछ प्रभावी रविवार के उपाय दिए गए हैं।

01 / 07
Share

रविवार के उपाय

Ravivar Ke Upay: रविवार को सूर्य देवता की पूजा करने का खास महत्व होता है। ऐसे में लोग इस दिन सुबह स्नानादि करके उगते हुए सूर्य को जल भी अर्पित करते हैं। सूर्य देव को प्रसन्न करने और कुंडली में उनकी स्थिति को मजबूूत करने के लिए शास्त्रों में रविवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय बताए गए हैं। (photo source: canva)

02 / 07

​नजर के उपाय​

यदि किसी व्यक्ति को बार-बार बुरी नज़र लगती है तो नींबू का ये उपाय आपकी परेशानी दूर कर सकता है। रविवार के दिन नींबू को काटकर उसके अंदर काले तिल भर दें और उसे काले धागे से बांध दें। इसके बाद नींबू घर से कहीं दूर फेंक दें। इस उपाय को करने से आप पर लगी बुरी नजर से बचाव होता है। (photo source: canva)

03 / 07

​गुड़ और गेहूं का दान​

रविवार को गरीब या मंदिर में गुड़ और गेहूं का दान करना लाभकारी होता है। इससे सूर्य दोष, करियर में बाधा और नेत्र संबंधी कष्ट दूर होते हैं। (photo source: canva)

04 / 07

​नमक के उपाय​

रविवार के दिन नमक के पानी से पोछा लगाना बहुत अच्छा होता है। इसके लिए एक बाल्टी पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर इससे पूरे घर में पोछा लगाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और पॉजिटिविटी आती है। रविवार को एक कटोरी में समुद्री नमक भरकर इसे अपने बाथरूम में भी रखना चाहिए। इस नमक की कटोरी को हर रविवार के दिन बदलते रहें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। (photo source: canva)

05 / 07

​लाल चंदन​

रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलें। इससे आप जिस भी कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं उसके सफल होने की पूरी संभावना होती है। साथ ही रविवार के दिन आपको लाल रंग का वस्त्र भी पहनना चाहिए। (photo source: canva)

06 / 07

​देसी घी के दीए​

रविवार को घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दिया जलाएं। यह उपाय सूर्य देव के साथ माता लक्ष्मी को भी प्रसन्न करता है। इससे आपके घर में धन संपत्ति बढ़ती है। (photo source: canva)

07 / 07

​बाधा मुक्ति​

अगर आपके काम में बाधाएं आ रही हैं तो सबसे पहले आपको नींबू से नज़र उतारनी चाहिए। नींबू को सर से पैर तक सात बार घुमाकर उसके दो टुकड़े कर दें। दोनों टुकड़ों को एक-एक हाथ में रखें और जिस हाथ में नींबू हो उसे उसकी विपरीत दिशा में फेंक दें। इसे को करने के बाद से आपके रुके काम बनने लगेंगे और सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी। (photo source: canva)