एशिया कप 2025 में 3 बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान

India vs Pakistan In Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान हॉट फेवरेट मानी जा रही है। दोनों टीमों को एक ही ग्रुप ए में रखा गया है। एशिया कप में भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से जबकि पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 12 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा, लेकिन सबको भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का इंतजार है, जोकि 14 सितंबर को होना है। इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक बार नहीं बल्कि 3-3 बार भिड़ सकता है। चलिए जानते हैं कि अगर ऐसा हुआ तो कब-कब दोनों टीमें आमने-सामने होगी?

01 / 07
Share

कब होगा भारत-पाक मुकाबला

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में इन दो टीमों के अलावा यूएई और पहली बार एशिया कप खेल रहे ओमान की टीम को रखा गया है। फैंस के लिए यह एशिया कप किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, क्योंकि इस बार 3 बार भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आ सकती है। (साभार-ICC X)

02 / 07
Photo : ICC

एशिया कप में भारत के मुकाबले

एशिया कप के लीग स्टेज में भारतीय टीम 3 मुकाबले खेलेगी। पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से खेलेगी। (साभार-X ICC)

03 / 07
Photo : ICC

एशिया कप में पाकिस्तान के मुकाबले

एशिया कप में पाकिस्तान अपने लीग मुकाबले की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ करेगा। दूसरे मुकाबले में 14 सितंबर को टीम भारत से खेलेगी, जबकि लीग के आखिरी मुकाबले में 17 सितंबर को यूएई से भिड़ेगी। (साभार-ICC X)

04 / 07
Photo : ICC

एशिया कप में 3 बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान

एशिया कप 2025 में एक बार नहीं बल्कि भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 3 बार हो सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं। चलिए जानते हैं कि क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीमें कब-कब खेल सकती है। (साभार-ICC)

05 / 07
Photo : ICC

भारत-पाकिस्तान (पहला मुकाबला)

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की टीम पहली बार 14 सितंबर को भिड़ने वाली है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। (साभार-X ICC)

06 / 07
Photo : ICC

भारत-पाकिस्तान (दूसरा मुकाबला)

भारत-पाकिस्तान की टीम दूसरी बार सुपर फोर स्टेज में भिड़ सकती है। अगर कोई अनहोनी नहीं हुई तो अपने ग्रुप से दोनों सुपर-फोर के लिए आसानी से क्वालीफाई कर जाएगी और सुपर फोर में दोबारा 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला हो सकता है। (साभार-ICC X)

07 / 07
Photo : ICC

तीसरी बार कब हो सकता है भारत-पाकिस्तान

एशिया कप 2025 में अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने में सफल होती हैं तो वह तीसरी बार यानि 28 सितंबर को भी एक दूसरे से भिड़ सकती हैं। ऐसे में एशिया कप 2025 फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है। (साभार-ICC X)