देश

Vice President Election: 'रिजल्ट मेरे पक्ष में नहीं, लेकिन...' हार के बाद क्या बोले INDIA ब्लॉक उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी?

एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 452 वोट पाकर भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उनके प्रतिद्वंद्वी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, जिनमें से 15 वोट अमान्य रहे। हार के बाद रेड्डी ने राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह अपनी वैचारिक लड़ाई और भी मजबूती से जारी रखेंगे। उन्होंने लोकतंत्र को संवाद, असहमति और सहभागिता से मजबूत बताया।
b sudarshan reddy news

उपराष्ट्रपति चुनाव में बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।(फोटो सोर्स: PTI)

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की। उन्होंने कुल 452 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी और INDIA गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को परास्त किया। सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले हैं। इस चुनाव में NDA लगभग दो-तिमाही से बहुमत हासिल की है। अपनी हार के बाद, इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने एनडीए के सीपी राधाकृष्णन को भारत के 15 वें उपराष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।

उपराष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बाद एक बयान में रेड्डी ने कहा कि परिणाम उनके पक्ष में न होने के बावजूद वह अपनी वैचारिक लड़ाई को और भी अधिक जोश के साथ जारी रखेंगे।

'हमारा लोकतंत्र संवाद, असहमति और सहभागिता की भावना से मजबूत होता है'

उन्होंने आगे कहा कि भले ही परिणाम मेरे पक्ष में नहीं है, फिर भी जिस व्यापक उद्देश्य को हम सामूहिक रूप से आगे बढ़ाना चाहते हैं, वह कम नहीं हुआ है। वैचारिक संघर्ष और भी जोरदार तरीके से जारी है। मैं विपक्षी दलों के नेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया। हमारा लोकतंत्र केवल चुनाव से नहीं, बल्कि संवाद, असहमति और सहभागिता की भावना से मजबूत होता है।

उन्होंने आगे कहा कि एक नागरिक के रूप में, मैं समानता, बंधुत्व और स्वतंत्रता के उन आदर्शों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं जो हमें एक सूत्र में बांधते हैं। हमारा संविधान हमारे राष्ट्रीय जीवन का मार्गदर्शक बना रहे। मैं नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को उनके कार्यकाल की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

बता दें कि चुनाव में 767 सांसदों ने वोट डाले। इसमें से 15 वोट अमान्य रहे। इस चुनाव में कुल 782 सांसदों को मतदान देने का अधिकार था। गौरतल है कि विपक्षी दलों की ओर से 14 वोट एनडीए के पक्ष में पड़े।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Piyush Kumar author

    मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited