कैमरन ग्रीन ने ODI में रचा इतिहास, 54 साल में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

​Cameron Green Century: ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच एक धमाकेदार वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच में रनों की झड़ी लग गई है और पहली ही पारी में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने शतक से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया है और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन सा बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।


ग्रीन की दमदार पारी
01 / 08

​ग्रीन की दमदार पारी

​द.अफ्रीका के खिलाफ मकाय में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की ओर ले जानेमें खास मदद की। उन्होंने केवल 55 गेंदों पर 118 रन बना लिए और जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 400 पार जा पाई।​

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
02 / 08
Image Credit : Cricketaustraliainstagram/ICC/X

​ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

मैच की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ये सही साबित हुए और टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।​

ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक
03 / 08
Image Credit : Cricketaustraliainstagram/ICC/X

​ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने दमदार शुरुआत की उन्होंने अपने वनडे करियर का 7वां शतक जड़ा और कुल 142 रन बनाए।​

कप्तान की दमदार पारी
04 / 08
Image Credit : Cricketaustraliainstagram/ICC/X

​कप्तान की दमदार पारी

​हेड के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने भी अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने केवल 105 गेंदों पर शतक पूरा किया और 6 चौके और 5 छक्के जड़े।​

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर
05 / 08
Image Credit : Cricketaustraliainstagram/ICC/X

​ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन खिलाड़ियों के शतक की बदौलत एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। उन्होंने कुल 431 रन बनाए जो कि इस मैदान पर सबसे ज्यादा है।​

ग्रीन ने 47 गेंदों पर जड़ा शतक
06 / 08
Image Credit : Cricketaustraliainstagram/ICC/X

​ग्रीन ने 47 गेंदों पर जड़ा शतक

​कैमरन ग्रीन ने इस मैच में शुरुआत से ही विस्फोटक पारी जारी रखी और केवल 47 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। ये ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है।​

ग्रीन ने रचा इतिहास
07 / 08
Image Credit : Cricketaustraliainstagram/ICC/X

​ग्रीन ने रचा इतिहास

​कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके घर पर वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले स्टीव स्थिथ ने 2020 में सिडनी में 62 गेंदों पर शतक जड़ा था।​

मेक्सवेल के नाम रिकॉर्ड
08 / 08
Image Credit : Cricketaustraliainstagram/ICC/X

​मेक्सवेल के नाम रिकॉर्ड

​ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड मेक्सवेल के नाम है। मेक्सवेल ने 2023 वर्ल्ड कप में केवल 40 गेंदों पर शतक जड़ दिया था जो कि सबसे तेज है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited