केवल तीन खिलाड़ी के नाम है क्रिकेट का यह अनोखा रिकॉर्ड

Unique Record: क्रिकेट की दुनिया में यूं तो एक से बढ़कर एक कारनामे हुए हैं, लेकिन कुछ कारनामे ऐसे होते हैं, जिन्हें कर पाना शायद लोहे चने चबाने जैसा है। एक ऐसा ही रिकॉर्ड क्रिकेट की दुनिया में है, जिसे अब तक केवल 3 बल्लेबाज ही अचीव कर पाया है। हमारे लिए गर्व की बात यह है कि ऐसा करने वाले तीन में से दो बल्लेबाज भारतीय हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर वह रिकॉर्ड कौन सा है और किन 3 बल्लेबाजों ने इसे अपनी झोली में डाला है।

01 / 08
Share

अनोखा रिकॉर्ड

क्रिकेट की दुनिया में अब तक केवल 3 क्रिकेटर ऐसे हुए हैं, जिनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक के अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक भी है। इस लिस्ट में दो भारतीय सहित एक वेस्टइंडीज का खिलाड़ी शामिल है। चलिए जानते हैं वे खिलाड़ी कौन हैं और कब-कब उन्होंने ये कारनामे किए। (साभार-ICC X)

02 / 08
Photo : ICC

1. रोहित शर्मा

पहला नाम रोहित शर्मा है, जिन्होंने टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक जड़ने के अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है। रोहित ने टेस्ट में साल 2019 में यह कारनामा किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने 212 रन की पारी खेली थी। टेस्ट में उनका यह एकमात्र दोहरा शतक भी है। (साभार-ICC X)

03 / 08
Photo : ICC

वनडे में 3 दोहरे शतक

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके रोहित शर्मा ने वनडे में सर्वाधिक 3 दोहरा शतक लगाया है। इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी शतक जड़ा है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित के नाम सर्वाधिक 5 शतक हैं। (साभार-ICC X)

04 / 08
Photo : ICC

2. क्रिस गेल

इस अनोखे रिकॉर्ड की लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी क्रिस गेल हैं। गेल ने टेस्ट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 333 रन का है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। (साभार-ICC X)

05 / 08
Photo : ICC

वनडे में भी दोहरा शतक

टेस्ट में 3 डबल सेंचुरी लगाने वाले क्रिस गेल ने वनडे में भी दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने 2015 वनडे वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन की पारी खेली थी, जहां तक टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक की बात है तो उन्होंने यह कारनामा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 115 रन की पारी खेलकर किया था। (साभार-ICC X)

06 / 08
Photo : ICC

3. शुभमन गिल

​इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम शुभमन गिल का है, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक और वनडे में दोहरा शतक तो पहले ही जड़ दिया था, लेकिन टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने का काम हालिया इंग्लैंड दौरे में करके इस खास लिस्ट में जगह बनाई। ​

07 / 08
Photo : ICC

वनडे और टी20

शुभमन गिल ने वनडे में दोहरा शतक और टी20 में शतक एक ही टीम के खिलाफ जड़ा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 में हैदराबाद में 208 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गिल ने इसी टीम के खिलाफ 126 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। (साभार-ICC)

08 / 08
Photo : ICC

टेस्ट में दोहरा शतक

इंग्लैंड के खिलाफ हालिया 5 मैच की टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर गिल ने धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर इस स्पेशल क्लब में जगह बनाई। वनडे में दोहरा और टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगा चुके गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 269 रन की पारी खेली और इस स्पेशल क्लब में शामिल हो गए थे। (साभार-ICC)