22 वर्षीय स्पिनर ने तोड़ा शेन वॉर्न का 29 साल पुराना रिकॉर्ड
Best Bowling Figure by Aussie Spinner: ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के युवा स्पिनर कूपर कोनोली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में अपनी फिरकी गेंदबाजी से नया इतिहास रच दिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 431 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 24.5 ओवर में 155 रन बनाकर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीकी टीम को सस्ते में समेटने में सबसे अहम भूमिका बांए हाथ के स्पिनर कूपर कोनोली ने निभाई। अपनी करिश्माई गेंदबाजी के दम पर कोनोली ने शेन वॉर्न जैसे महान स्पिनर का 29 साल और क्रेग मैक्डरमॉट का 38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। आइए जानते हैं कोनोली ने रिकॉर्ड बुक्स के किन पन्नों में दर्ज कराया अपना नाम? (फोटो क्रेडिट ICC X)

पांच दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों का किया शिकार
कूपर कोनोली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी फिरकी से कहर बरपाते हुए 6 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका मिडल और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों को पिच पर पैर नहीं टिकाने दिए। टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कार्बिन बॉश और केशव महाराज कोनोली की फिरकी में फंसकर पवेलियन वापस लौटे। (फोटो क्रेडिट Cooper Connolly Instagram X)

पंजा झटकने वाले सबसे युवा कंगारू गेंदबाज
कूपर कोनोली वनडे क्रिकेट इतिहास में पांच विकेट चटकाने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बन गए हैं। कोनोली ने 22 साल 2 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड क्रेग मैक्डरमॉट के नाम दर्ज था। उन्होंने साल 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 22 साल 204 दिन की उम्र में पांच विकेट अपने नाम किए थे। वहीं तीसरे स्थान पर काबिज मिचेल स्टार्क ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में 22 साल 211 दिन की उम्र में पांच विकेट अपने नाम किए थे। कोनोली ने मौक्डरमॉट का 38 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। (फोटो क्रेडिट ICC )

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार जड़ा पंजा
कूपर कोनोली ने प्रोफेशनल क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट अपने नाम किए। अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने पहली बार पांच विकेट चटकाए हैं और ऐसा वनडे फॉर्मेट में वो करने में सफल रहे हैं। (फोटो क्रेडिट Cooper Connolly Instagram X)

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले स्पिनर
कूपर कोनोली ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले स्पिनर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने शेन वॉर्न और ब्रैड हॉग का रिकॉर्ड तोड़ा। शेन वॉर्न ने वनडे में 33 रन देकर 5 वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 में सिडनी में चटकाए थे। वहीं ब्रैड हॉग 2005 में विंडीज के खिलाफ मेलबर्न में 32 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। कोनोली ने शेन वॉर्न का 29 और ब्रैड हॉग का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। (फोटो क्रेडिट Cooper Connolly Instagram X)

पांच विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खब्बू स्पिनर
कूपर कोनोली वनडे मैच में पांच विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बांए हाथ के ऑफ स्पिनर हैं। उनसे पहले ये कारनामा 21 वर्ष पहले माइकल क्लार्क ने श्रीलंका के खिलाफ दाम्बूला में साल 2004 में किया था। क्लार्क ने उस मुकाबले में 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।(फोटो क्रेडिट Cooper Connolly Instagram X)

ऑस्ट्रेलिया को दिलाई दूसरी सबसे बड़ी जीत
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज के तीसरे वनडे में 276 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी सरजमीं पर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की। (फोटो क्रेडिट Cooper Connolly Instagram X)

ऐसा रहा है कोनोली का करियर
कूपर कोनोली ने अबतक अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट, 5 वनडे और 6 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 7 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट क्रिकेट में उनके विकेटों का खाता नहीं खुल सका। 5 वनडे में उन्होंने 6 और 6 टी20 में एक विकेट अपने नाम किया है। पिछले साल स्कॉटलैंड के खिलाफ एडिनबर्ग में कोनोली ने टी20आई डेब्यू किया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में उन्होंने वनडे डेब्यू किया। करियर का एकमात्र टेस्ट उन्होंने इसी साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेला था जिसमें वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। (फोटो क्रेडिट Cooper Connolly Instagram X)

Flipkart BBD Sale: OnePlus 13 की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट ने सेल से पहले ही कर दी बड़ी कटौती

Top 7 TV Gossips: शुभी जोशी ने खोली आवेज दरबार की पोल! तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया अरेस्ट

Optical Illusion: क्या आपके पास है बाज जैसी नजर जो ढूंढ़ पाए 99 की भीड़ में 66, दम है तो खोजकर दिखाएं

Bigg Boss 19 WKW: नेहल सहित इन सदस्यों की बखिया उधेड़ेंगी फराह खान, मनोरंजन का तड़का लगाएगी Jolly LLB 3 कास्ट

समुद्र में जहाज चलाने वाले की सैलरी कितनी होती है, हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

100 किमी की स्पीड से रनवे पर दौड़ा इंडिगो विमान, लेकिन थ्रस्ट न होने से उड़ नहीं सका, यात्रियों में फैली दहशत

Jitiya Vrat Geet: ए अरियार का बरियार.. जितिया व्रत में जरूर गाया जाता है ये गीत, देखें अरियार और बरियार गीत लिरिक्स

जितिया व्रत के दिन बन रहे ये शुभ संयोग, जानें सूर्योदय-सूर्यास्त का समय और राहुकाल का समय

50,000 रुपये सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro Max, अभी कर लें खरीदने की तैयारी

लेक्चरर नीतू गुर्जर हत्याकांड का मुख्य आरोपी 7 साल बाद गिरफ्तार, फर्जी पहचान से बार-बार बदल रहा था ठिकाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited