• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
टेक एंड गैजेट्स

50,000 रुपये सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro Max, अभी कर लें खरीदने की तैयारी

इस फेस्टिव सीजन iPhone 16 सीरीज पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। Pro Max पर अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट और बेस मॉडल सबसे सस्ता हो गया है। यहां हम फ्लिपकार्ट पर आईफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं।

Follow
GoogleNewsIcon

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: फ्लिपकार्ट सेल में इस बार Apple iPhone 16 सीरीज पर अब तक की सबसे बड़ी छूट मिलने वाली है। iPhone 16 Pro Max का शुरुआती दाम सिर्फ ₹89,999 तय किया गया है, जबकि iPhone 16 Pro ₹69,999 और बेस iPhone 16 सिर्फ ₹51,999 में मिलेगा। यह सेल स्मार्टफोन खरीदारों के लिए बेहद खास मौका बन सकती है।

iPhone 16 Pro Max

Image-Digit

iPhone 16 Pro Max पर सबसे बड़ा प्राइस कट

iPhone 16 Pro Max, जो लॉन्च के समय ₹1,44,900 में उपलब्ध था, अब Big Billion Days Sale में ₹89,999 तक सस्ता हो जाएगा। इसमें फ्लैट डिस्काउंट, बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज डील शामिल हैं। हालांकि, बिना बैंक या एक्सचेंज ऑफर के कीमत थोड़ी अलग हो सकती है।

iPhone 16 Pro का ऑफर

iPhone 16 Pro, जिसकी मूल कीमत ₹1,19,900 थी, फिलहाल Flipkart पर ₹1,12,900 में लिस्टेड है। लेकिन सेल के दौरान यह ₹69,999 तक मिल सकता है। हाई-एंड Apple फोन चाहने वालों के लिए यह डील बेहद आकर्षक साबित हो सकती है।

सबसे किफायती iPhone 16

iPhone 16 का बेस वेरिएंट (128GB), जिसकी लॉन्च प्राइस ₹74,900 थी, सेल में सिर्फ ₹51,999 तक मिल सकता है। यह सीरीज का सबसे सस्ता ऑप्शन है और बजट फ्रेंडली ग्राहकों के लिए बेस्ट डील है।

सेल की तारीखें और अर्ली एक्सेस

Flipkart Big Billion Days Sale 2025 आधिकारिक रूप से 23 सितंबर से शुरू होगी। जबकि Flipkart Plus और Black मेंबर्स को 22 सितंबर से ही अर्ली एक्सेस मिल जाएगा। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि चेकआउट के समय सभी ऑफर्स और फाइनल प्राइस जरूर कन्फर्म करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed