डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्कों की बारिश करके रचा इतिहास

Four consecutive sixes against Australia: दक्षिण अफ्रीका के युवा बैटिंग स्टार डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी जमकर चला। उन्होंने 26 गेंद में 53 रन की आतिशी पारी खेली। ब्रेविस ने इस दौरान 203.84 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। ब्रेविस ने छक्कों की बारिश करते हुए कंगारुओं के खिलाफ एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अंतरराष्ट्रीय टी20 में दुनिया का और कोई खिलाड़ी कंगारुओं के खिलाफ नहीं कर पाया। आइए जानते हैं ब्रेविस ने कौन से रिकॉर्ड किए अपने नाम?(फोटो क्रेडिट AP)

01 / 07
Share

ब्रेविस ने जड़ा आतिशी अर्धशतक

​डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दूसरे टी20 में नाबाद 125 रन की पारी खेलने वाले ब्रेविस इस बार 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी 26 गेंद में 53 रन की पारी के दौरान एक चौका और छह छक्के जड़े।(फोटो क्रेडिट AP)​

02 / 07

आरोन हार्डी के ओवर में बटोरे 27 रन

ब्रेविस ने अपनी आतिशी अर्धशतकीय पारी के दौरान पारी के 10वें ओवर में आरोन हार्डी के खिलाफ हल्ला बोल दिया। ओवर की पहले गेंद खाली गई। इसक बाद ब्रेविस ने दूसरी गेंद पर दो रन लिए। इसके बाद उन्होंने तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया। छठी गेंद हार्डी ने व्हाइड फेंकी। ऐसे में जब उन्होंने दोबारा गेंद डाली तो उसपर भी ब्रेविस ने शानदार छक्का जड़ दिया। इस तरह लगातार चार छक्कों के साथ ब्रेविस ने ओवर का अंत किया।(फोटो क्रेडिट AP)

03 / 07

छक्कों का चौका जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी

डेवाल्ड ब्रेविस अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार चार छक्के जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने। सबसे रोचक बात यह है कि उन्होंने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हासिल की। कंगारुओं के खिलाफ इससे पहले और कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार चार गेंद में चार छक्के जड़ने का कारनामा नहीं कर सका था।(फोटो क्रेडिट AP)​

04 / 07

सीरीज में शानदार रहा प्रदर्शन

​डेवाल्ड ब्रेविस के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज बेहद शानदार रही। ब्रेविस ने सीरीज में खेले 3 मैच की 3 पारी में 90 के औसत और 204.54 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 180 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। नाबाद 125 उनका सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने सीरीज में 13 चौके और 14 छक्के जड़े। इन्हीं आंकड़ों में उनके कई रिकॉर्ड छिपे हैं।(फोटो क्रेडिट AP)​

05 / 07

तीन मैच की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन

डेवाल्ड ब्रेविस तीन मैच की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में साझा रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रेविस ने 180 रन के साथ साल 2022 में रीजा हेंड्रिक्स के इंग्लैंड के खिलाफ तीन पारी में बनाए 180 रन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस सूची में हेंड्रिक्स विंडीज के खिलाफ तीन मैच में बनाए 172 रन के साथ दूसरे पायदान पर भी काबिज हैं। वहीं चौथे पायदान पर 153 रन के साथ क्विंटन डिकॉक और पांचवें पर 146 रन के साथ एबी डिविलियर्स काबिज हैं। डिकॉक ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 153 रन सीरीज में बनाए थे वहीं एबी डिविलियर्स ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 146 रन तीन मैच की टी20 सीरीज में जोड़े थे। (फोटो क्रेडिट AP)​

06 / 07

विराट का रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके

​ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से डेवाल्ड ब्रेविस 20 रन के अंतर से चूक गए। अगर ब्रेविस सीरीज में 20 रन और बना लेते तो वो विराट कोहली का साल 2015-16 में 3 मैच की टी20 सीरीज में बनाए 199 रन के आंकड़े को पार करके रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। (फोटो क्रेडिट AP)​

07 / 07

लगातार चार या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर

​अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार चार या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर्स की सूची में ब्रेविस युवराज सिंह(6), किरोन पोलार्ड(6), डेविड मिलर(5), कार्लोस ब्रेथवेट(4), मोईन अली(4), रियान बर्ल(4), मोहम्मद नबी(4) और डेरिल मिचेल(4) के साथ शामिल हो गए हैं। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं।(फोटो क्रेडिट Proteas Men X)