5 गेंद में 5 विकेट, आईपीएल के बाद इस लीग में दिग्वेश राठी की गेंद पर नाचे बल्लेबाज

आईपीएल में अपने विकेट लेकर खास अंदाज से सेलिब्रेट करने वाले दिग्वेश राठी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपनी सेलिब्रेशन नहीं बल्कि खतरनाक गेंदबाजी के कारण चर्चा में हैं। गेंदबाज का सपना होता है कि वह कभी हैट्रिक लें, लेकिन राठी ने 5 गेंद में 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी जिसकी तारीफ लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम ऑनर संजीव गोयनका ने की।

एक बार फिर सुर्खियों में दिग्वेश राठी
01 / 06
Image Credit : IPL

एक बार फिर सुर्खियों में दिग्वेश राठी

आईपीएल में अपनी गेंदबाजी और खास नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर अलग पहचान बना चुके स्पिन गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार भी राठी अपनी गेंदबाजी के लिए ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। आखिर राठी क्यों चर्चा में हैं चलिए जानते हैं।

दिग्वेश राठी का वीडियो वायरल
02 / 06
Image Credit : IPL

दिग्वेश राठी का वीडियो वायरल

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी का गेंदबाजी करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद लखनऊ के टीम ऑनर संजीव गोयनका ने शेयर किया है और इस गेंदबाज की जमकर तारीफ की है।

5 गेंद में 5 विकेट
03 / 06
Image Credit : IPL

5 गेंद में 5 विकेट

दिग्वेश राठी की गेंदबाजी का यह वीडियो लोकल टी20 गेम का बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं। 7 में से 5 विकेट उन्होंने लगातार 5 गेंदों पर लिए हैं, जिसकी खूब तारीफ हो रही है।

संजीव गोयनका ने की तारीफ
04 / 06
Image Credit : IPL

​​​संजीव गोयनका ने की तारीफ​

संजीव गोयनका ने दिग्वेश राठी के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'मुझे यह क्लिप मिली जिसमें दिग्वेश राठी ने एक स्थानीय टी20 मैच में 5 गेंदों में 5 विकेट लिए। यह उनकी प्रतिभा की एक झलक है जिसने उन्हें आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक उभरता हुआ सितारा बना दिया।​

आईपीएल में मचा चुके हैं धमाल
05 / 06
Image Credit : IPL

आईपीएल में मचा चुके हैं धमाल

दिग्वेश राठी ने अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में खूब धमाल मचाया था। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उन्होंने 13 मैच में 14 विकेट चटकाए थे और पहले ही सीजन में अपनी गेंदबाजी से अलग पहचान बनाई थी।

नोटबुक सेलिब्रेशन से सुर्खियों में थे दिग्वेश
06 / 06
Image Credit : IPL

नोटबुक सेलिब्रेशन से सुर्खियों में थे दिग्वेश

आईपीएल में गेंदबाजी के अलावा वह नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए खूब वायरल हुए थे। नोटबुक सेलिब्रेशन के कारण 30 लाख में बिकने वाले इस गेंदबाज को दो बार जुर्माना भी भरना पड़ा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited