मुंबई इंडियंस को ले डूबी हार्दिक पांड्या की ये तीन बड़ी गलतियां

​Hardik Pandya Big Mistakes that cost Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 69वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को हार थमा दी है। इस हार के बाद मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग गया है और वे टॉप 2 की रेस से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस की इस हार के पीछे कप्तान हार्दिक पांड्या की तीन बड़ी गलतियां हो सकती हैं जिनका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा।


पंजाब किंग्स ने मुंबई को ऐसे हराया
01 / 06

​पंजाब किंग्स ने मुंबई को ऐसे हराया

पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को करारी हार थमा दी है। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों की स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने इसे आसानी से हासिल कर लिया।​

क्वालिफायर 1 खेलेगी पंजाब
02 / 06
Image Credit : IPL/BCCI/X

​क्वालिफायर 1 खेलेगी पंजाब

इस मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद पंजाब किंग्स की टीम ने क्वालिफायर 1 में अपना स्थान पक्का कर लिया है और वे नंबर एक पर फिनिश कर सकते हैं।​

मुंबई इंडियंस टॉप 2 से बाहर
03 / 06
Image Credit : IPL/BCCI/X

​मुंबई इंडियंस टॉप 2 से बाहर

मुंबई इंडियंस की टीम इस हार के बाद टॉप 2 की रेस से बाहर हो गई है। मुंबई की टीम 16 अंको तक ही सीमित रह गई है। उन्हें अब एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा।​

अश्विनी कुमार को इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खिलाना
04 / 06
Image Credit : IPL/BCCI/X

​अश्विनी कुमार को इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खिलाना

​मुंबई इंडियंस ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में अश्विनी कुमार का चयन किया और कर्ण शर्मा को नहीं खिलाया। हालांकि टीम ने उन्हें मौका देकर भी केवल एक ही ओवर डलवाया वो भी जब मैच खत्म होने वाला था।​

दीपक चाहर को चोट के बाद भी गेंदबाजी कराना
05 / 06
Image Credit : IPL/BCCI/X

​दीपक चाहर को चोट के बाद भी गेंदबाजी कराना

मैच में अपने दूसरे ओवर में ही दीपक चाहर का हेमस्ट्रींग खिंचा गया था लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पांड्या ने उनसे गेंदबाजी कराना जारी रखा और वे ना ही विकेट ले पाए और अगले दो ओवर में उन्होंने 28 रन दे दिए।​

विल जैक्स को गलत समय पर गेंदबाजी
06 / 06
Image Credit : IPL/BCCI/X

​विल जैक्स को गलत समय पर गेंदबाजी

हार्दिक पांड्या विल जैक्स को तब लेकर आए जब दो सीधे हाथ के बल्लेबाज खेल रहे थे लेकिन वे अब तक ज्यादा विकेट लेफ्ट हेंड बल्लेबाजों के खिलाफ ले चुके हैं ऐसे में उन्हें जब दो लेफ्टी खेल रहे थे तब लाना सफल रहता।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited