क्या आर अश्विन ने IPL से इस वजह से लिया संन्यास?
R Ashwin Retirement Cause: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके रविचंद्रन अश्विन ने सबके हैरान कर दिया था। ऐसा ही उन्होंने एक बार फिर किया है। अश्विन के आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले सीएसके का साथ छोड़ने की अटकलें लग रही थीं। लोगों का मानना था कि सीएसके अश्विन को रिलीज कर देगी। लेकिन अश्विन ने 27 अगस्त, 2025 की सुबह अचानक आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। प्रशंसकों के मन में ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अचानक उन्होंने संन्यास का ऐलान क्यों किया? क्या उनके संन्यास के ऐलान के पीछे कोई और वजह है? आइए जानने की कोशिश करते हैं।(फोटो क्रेडिट IPL/BCCI)

इस संदेश के साथ कहा अलविदा
अश्विन ने सोशल मीडिया पर संन्यास का मैसेज लिखा, आज खास दिन है और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा वक्त आज समाप्त हो रहा है, लेकिन इसके साथ विभिन्न लीगों में खेल के एक एक्लप्लोरर(अन्वेषक) के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी फ्रेंचाइजी को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

विदेशी लीग में खेलने का दिया संकेत
आर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास के ऐलान के बाद विदेशी लीग में खेलने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा आईपीएल से संन्यास के साथ विभिन्न टी20 लीग में एक एक्लप्लोरर के रूप में नई पारी शुरू हो रही है। ऐसे में उनकी अन्य टी20 लीग में क्या भूमिका होगी साफ तौर पर यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है। हो सकता है कि अश्विन खिलाड़ी, कोच, मेंटोर या कमेंटेटर में से किए एक रूप में नजर आएं।

पिछले सीजन रहा था खराब प्रदर्शन
मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने आर अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन अश्विन का प्रदर्शन सीएसके में वापसी के बाद बेहद खराब रहा। वो 9 मैच में 40.43 के औसत और 9.13 की इकोनॉमी के साथ केवल 7 विकेट अपने नाम कर सके। बैट के साथ भी वो 9 पारी 8.25 के औसत से केवल 33 रन का योगदान कर सके।

तय थी सीएसके से छुट्टी
रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल 2026 से पहले छुट्टी तकरीबन तय हो गई थी। अश्विन ने विकल्प तलाशने शुरू कर दिए थे। रिपोर्ट आईं कि उनकी नीलामी से पहले कुछ टीमों से बात चल रही है लेकिन उनका क्या परिणाम निकला ये खबर सामने नहीं आई।

डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर दिया था विवादित बयान
हाल ही में अपने यू ट्यूब चैनल पर अश्विन ने डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 में मिड सीजन सीएसके में शामिल किए जाने पर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ब्रेविस को टीम में शामिल किए जाने के लिए ज्यादा पैसे दिए गए।

ब्रेविस विवाद ने पकड़ा तूल, सीएसके को देनी पड़ी सफाई
अश्विन के ब्रेविस को ज्यादा राशि देने के बयान ने तूल पकड़ा तो सीएसके को आधिकारिक तौर पर मामले पर सफाई देनी पड़ी। इसके बाद अश्विन ने कहा कि वो ब्रेविस के बैटिंग टैलेंट की बात कर रहे थे। इस विवाद के बाद सीएसके और अश्विन के बीच रिश्तों में खटास आती दिखी। हालांकि दोनों में से किसी ने इसका इजहार नहीं किया।

अश्विन ने निकाला तीसरा रास्ता
ब्रेविस विवाद ने उनके आईपीएल नीलामी के समीकरण अश्विन को बिगड़ते दिखे हों और नीलामी में नहीं बिकने की आशंका की वजह से उन्होंने विदेशी लीग में खेलने की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दीं। संभवत: उन्हें कोई सटीक और बेहतर रास्ता नजर आया तो उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया।

क्या कहते हैं विदेशी लीग में खेलने के नियम
वर्तमान नियमों के अनुरूप भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास का ऐलान करने के बाद विदेशी टी20 लीग में खेल सकते हैं। बीसीसीआई नया नियम लाने वाला है जिसके अनुसार संन्यास के ऐलान के कुछ सालों तक खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं होगी। ऐसा आईपीएल के रोमांच को बनाए रखना के लिए वो करना चाहता है। ऐसे में अगर ये नियम लागू हो जाता तो अश्विन विदेशी लीग में नहीं खेल पाते।

कानूनी पेंच से बच जाएंगे अश्विन?
अगर अश्विन बीसीसीआई के विदेशी लीग में खेलने के लिए कूलिंग पीरियड का नियम लागू करने से पहले किसी लीग में खेल लेते हैं या अनुबंध कर लेते हैं तो वो इस नियम के चक्रव्यूह में फंसने से बच जाएंगे और कानूनी दांवपेंच से भी बच सकते हैं। इसीलिए उन्होंने सोच-समझकर आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया है। जल्दी ही वो द हंड्रेड और एसए20 लीग में खेलते नजर आ सकते हैं। जहां आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने निवेश किया है और भारतीय खिलाड़ियों की मांग है।

Flipkart BBD Sale: OnePlus 13 की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट ने सेल से पहले ही कर दी बड़ी कटौती

Top 7 TV Gossips: शुभी जोशी ने खोली आवेज दरबार की पोल! तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया अरेस्ट

Optical Illusion: क्या आपके पास है बाज जैसी नजर जो ढूंढ़ पाए 99 की भीड़ में 66, दम है तो खोजकर दिखाएं

Bigg Boss 19 WKW: नेहल सहित इन सदस्यों की बखिया उधेड़ेंगी फराह खान, मनोरंजन का तड़का लगाएगी Jolly LLB 3 कास्ट

समुद्र में जहाज चलाने वाले की सैलरी कितनी होती है, हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

UK Protest: 'लड़ो या मर जाओ...', एंटी इमिग्रेशन प्रोटेस्ट की आग में एलन मस्क ने डाला घी; लोगों से क्या की अपील?

AC और LED कंपनियों को PLI स्कीम से लाभ लेने का मौका, 14 अक्टूबर तक अब कर सकेंगे अप्लाई

दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पोते-पोती को नहीं मिलेगा दादा-दादी की संपत्ति में हिस्सा, जब तक माता-पिता जीवित हों

क्या 'नो कॉस्ट EMI' धोखा है? जानिए असली खेल

पर्सनल लोन चाहिए? टॉप-अप या नए लोन में कौन होगा बेहतर विकल्प, जानें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited