• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
दुनिया

UK Protest: 'लड़ो या मर जाओ...', एंटी इमिग्रेशन प्रोटेस्ट की आग में एलन मस्क ने डाल दी घी; लोगों से क्या की अपील?

Anti Immigration Rally: लंदन में शनिवार को हुई एंटी-इमिग्रेशन रैली में करीब 1.1 लाख लोग सड़कों पर उतरे। यह रैली दक्षिणपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री की नीतियों का विरोध करते हुए “उन्हें घर भेजो” जैसे नारे लगाए और कई जगहों पर पुलिस से झड़प भी हुई। इस दौरान एलन मस्क ने वर्चुअली जुड़कर प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन कमजोर अर्थव्यवस्था और अव्यवस्थित नीतियों के कारण विनाश की ओर बढ़ रहा है।

Follow
GoogleNewsIcon

Anti Immigration Rally: ब्रिटेन में बाहरी लोगों यानी अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने की मांग तेज हो चली है। 'यूनाइट द किंगडम' बैनर के साथ यह रैली लंदन के व्हाइटहॉल क्षेत्र में आयोजित की गई, जहां संसद भवन के पास मार्च समाप्त हुआ शनिवार को दक्षिणपंथी विचारधारा के लाखों लोग सड़कों पर उतर आए।

elon musk news
Photo : AP

एंटी इमिग्रेशन रैली में वर्चुअली शामिल हुए एलन मस्क।(फोटो सोर्स: AP)

एंटी- इमिग्रेशन कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन के बैनर तले लोगों ने लंदन की सड़कों पर मार्च निकाला। इतना ही नहीं कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी हो गई। “यूनाइट द किंगडम” मार्च के नाम से प्रसिद्ध इस कार्यक्रम में लगभग 1,10,000 लोग शामिल हुए।

प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर की नीतियों के करते हुए नारे लगा रहे थे। वह हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिनमें से लिखा था, ''उन्हें घर भेजो''। कुछ लोग अपने बच्चों को भी साथ लाए थे। रॉबिन्सन का असली नाम स्टीफन याक्सली-लेनन है। वह खुद को सरकारी भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकार बताते हैं। वह अमेरिकी अरबपति एलन मस्क को अपने समर्थकों में से एक बताते हैं। एलन मस्क (Elon Musk) ने भी इस प्रदर्शन में वर्चुअली हिस्सा लिया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए टेस्ला के सीईओ ने ब्रिटेन में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया और चेतावनी दी कि देश विनाश के कगार पर है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उनके पास केवल दो विकल्प हैं - या तो लड़ें या मर जाएं - और चेतावनी दी कि हिंसा आसन्न है।

या तो आप लड़ेंगे या मर जाएंगे: एलन मस्क

उन्होंने कहा कि एक तो ब्रिटेन कमजोर अर्थव्यवस्था से गुजर रहा है, दूसरी बात यह है कि देश विनाश की ओर बढ़ रहा है। मस्क ने भीड़ से कहा कि हिंसा आ रही है और या तो आप लड़ेंगे या मर जाएंगे। मस्क ने कहा कि अगर यह जारी रहा, तो हिंसा आपके पास आएगी, आपके पास कोई विकल्प नहीं होगा। आप यहां एक बुनियादी स्थिति में हैं। आप हिंसा चुनें या न चुनें, हिंसा आपके पास आ ही रही है। या तो आप जवाबी कार्रवाई करेंगे या मर जाएंगे।

"मुझे सचमुच लगता है कि ब्रिटेन में सरकार बदलनी ही होगी। हालांकि, चुनाव के लिए अभी चार साल हैं, लेकिन कुछ तो करना ही होगा। संसद को भंग करके नए सिरे से चुनाव कराना ही होगा।"

अवैध प्रवासियों पर लगाम लगाना होगा: प्रदर्शनकारी

रैली में शामिल एक समर्थक सैंड्रा मिशेल ने कहा कि हम अपना देश वापस चाहते हैं, अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को फिर से पटरी पर लाना चाहते हैं। इस देश में अवैध प्रवास को रोकना होगा। हमें टामी पर विश्वास है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    Piyush Kumar author

    मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनि...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed