कुलदीप यादव ने तोड़ा पाकिस्तानी गेंदबाज का रिकॉर्ड

Best bowling figures by Spinner in T20 Asia Cup: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है। टीम इंडिया ने यूएई को दुबई में खेले गए मुकाबले में 9 विकेट के अंतर से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव की करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत यूएई की टीम को 13.1 ओवर में महज 57 रन पर ढेर कर दिया और इसके बाद जीत के लिए मिले 58 रन के लक्ष्य को 4.3 ओवर में 9 विकेट और 93 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और टीम की जीत का सेहरा उनसे सिर पर सजा। उन्होंने अपनी फिरकी का कहर यूएई के खिलाफ बरपाते हुए टी20 एशिया कप में बतौर स्पिनर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।(फोटो क्रेडिट ACC X)

01 / 07
Share

यूएई के खिलाफ बरपाया फिरकी से कहर

कुलदीप यादव ने यूएई के एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अपनी फिरकी से कहर बरपाया और 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। (फोटो क्रेडिट ACC X)​

02 / 07
Photo : ACC/BCCI X

टी20 एशिया कप में स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

कुलदीप का यूएई का खिलाफ किया (7 रन देकर 4 विकेट) प्रदर्शन एशिया कप के टी20 फॉ़र्मेट में कसी भी स्पिनर द्वारा किया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। (फोटो क्रेडिट ACC)

03 / 07
Photo : ACC/BCCI X

भुवनेश्वर कुमार के नाम है रिकॉर्ड

टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है। भुवी ने साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए मुकाबले में 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। उनका ये रिकॉर्ड आज भी कायम है। कुलदीप का स्थान उनके बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो गए है।(फोटो क्रेडिट ACC X)

04 / 07
Photo : ACC/BCCI X

तोड़ा शादाब खान का रिकॉर्ड

कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ अपने गेंदबाजी प्रदर्शन के बल पर पाकिस्तान के शादाब खान का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शादाब खान ने साल 2022 में हांगकांग के खिलाफ शारजाह में 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे और टी20 एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले स्पिनर बने थे। कुलदीप ने 7 रन पर 4 विकेट चटकाने के बाद उनसे एक कदम पायदान ऊपर चले गए हैं।(फोटो क्रेडिट ACC X)

05 / 07
Photo : ACC/BCCI X

एक ओवर में चटकाए तीन विकेट

कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ अपने स्पेल की शुरुआत सामान्य तरीके से की। उन्होंने पहले ओवर में 4 रन दिए और उनकी झोली खोली रही। लेकिन अपने अगले ओवर में उन्होंने कहर बरपा दिया और छह गेंद में तीन रन देकर तीन विकेट चटका लिए और यूएई की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने इस ओवर में राहुल चोपड़ा, कप्तान मोहम्मद वसीम और हर्षित कौशिक को अपना शिकार बनाया। इसके बाद अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर कुलदीप ने यूएई की पारी का अंत कर दिया। (फोटो क्रेडिट ACC X)

06 / 07
Photo : ACC/BCCI X

चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

कुलदीप यादव को यूएई के खिलाफ उनके मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 15 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में उन्हें शानदार वापसी करते हुए अपना दावा प्लेइंग-11 में पूरे टूर्नामेंट के लिए मजबूत कर दिया। कुलदीप यादव ने भारत के लिए 15 महीने बाद कोई टी20 मैच खेला। पिछली बार भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में कुलदीप ने जो मैच खेला था वो टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल था। उसके बाद उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। वनडे फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9 मार्च को दुबई में खेला गया मुकाबला उनका आखिरी था।(फोटो क्रेडिट ACC )

07 / 07
Photo : ACC/BCCI X

ऐसा रहा है कुलदीप का T2OI करियर

​कुलदीप यादव ने अबतक खेले 41 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच की 40 पारी में गेंदबाजी करते हुए 13.39 के औसत और 6.72 की इकोनॉमी के साथ 73 विकेट अपने नाम किए हैं। 17 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।(फोटो क्रेडिट ACC X)