टीवी मसाला

Naagin 7: टीवी की इस हसीना के नाम पर एकता कपूर ने लगाई मुहर, नाम सुन खुशी से झूम उठेंगे फैंस

Naagin 7 This TV Actress Confirm For Ekta Kapoor Show: टीवी के धमाकेदार शो 'नागिन 7' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो के लिए हाल ही में एक हसीना के नाम पर मुहर लग चुकी है, जो नागिन बनकर टीआरपी को डसने के लिए तैयार है।
naagin 7 this actress confim

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार इंस्टाग्राम

Naagin 7 This TV Actress Confirm For Ekta Kapoor Show: टीवी के धमाकेदार शो 'नागिन' ने अपने हर सीजन के साथ छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं अब एकता कपूर का नागिन अपने सातवें सीजन के साथ भी छोटे पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है। 'नागिन 7' के लिए एकता कपूर की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। बीते कुछ वक्त से 'नागिन 7' (Naagin 7) के लिए कई टीवी एक्ट्रेसेस का नाम सामने आया। लेकिन अब एकता कपूर ने अपने अपकमिंग शो के लिए एक हसीना के नाम पर मुहर लगा दी है। वह एक्ट्रेस 'नागिन 7' के साथ छोटे पर्दे पर धमाका करती हुई नजर आएगी।

'नागिन 7' (Naagin 7) के लिए जिस एक्ट्रेस का नाम तय किया गया है, वह कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) हैं। एबीपी सास बहू और साजिश के मुताबिक, 'नागिन 7' के लिए प्रियंका चाहर चौधरी कंफर्म हो चुकी हैं। हालांकि एकता कपूर ने कास्ट के सिलसिले में अभी ज्यादा कुछ नहीं साझा किया है। लेकिन लीड एक्ट्रेस का नाम तय हो चुका है कि प्रियंका चाहर चौधरी बतौर नागिन शो में धमाल मचाती नजर आएंगी। हालांकि इसपर अभी 'नागिन 7' की टीम और खुद प्रियंका चाहर चौधरी की ओर से पुष्टि होनी बाकी है।

बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) से पहले एकता कपूर के 'नागिन 7' (Naagin 7) के लिए अंकिता लोखंडे, अविका गोर, ईशा मालवीय और कई सितारों के नाम सामने आए थे। इन सबसे इतर नागिन 7 के लीड एक्टर के नाम पर भी अभी तक मेकर्स ने मुहर नहीं लगाई है। शो के लिए विवियन डीसेना से लेकर अविनाश मिश्रा तक का नाम सामने आ चुका है, लेकिन 'नागिन 7' की टीम की ओर से मामले पर मुहर लगनी बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited