बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने एशिया कप में नया T20 रिकॉर्ड बनाया

Litton Das Registers New T20 Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने यूएई में आयोजित हो रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जीत के साथ आगाज किया है। हांगकांग क्रिकेट टीम (Hong Kong Cricket Team) के खिलाफ हुए ग्रुप-बी के उसके पहले मैच में बांग्लादेश ने शानदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। इस मैच में टी20 कप्तान के रूप में एशिया कप इतिहास में पहली बार अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर रहे बांग्लादेश के लिटन दास (Litton Das) ने सबसे अहम भूमिका निभाई और साथ ही दो खास टी20 रिकॉर्ड (T20 Record) भी अपने नाम कर लिए हैं।

01 / 08
Share

लिटन दास ने बनाया नया रिकॉर्ड

बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास को कुछ ही समय पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्हें टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए कप्तान बनाया गया है। अब इस खिलाड़ी ने एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में डबल रिकॉर्ड बनाकर अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। यहां आपको बताएंगे हांगकांग के खिलाफ इस मैच का हाल कैसा रहा और लिटन दास ने कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया है।

02 / 08
Photo : Instagram/BangladeshTigers

बांग्लादेश बनाम हांगकांग एशिया कप मैच

एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम और हांगकांग क्रिकेट टीम का मुकाबला हुआ। इस टी20 मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और हांगकांग को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया।

03 / 08
Photo : Instagram/CricketHongKong

हांगकांग के बल्लेबाजों ने दिखाई दिलेरी

हांगकांग की टीम वैसे तो इस टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में गिनी जाती है लेकिन उसके बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ दिलेरी दिखाई। उनका पहला विकेट 7 रन के स्कोर पर गिर गया था, लेकिन उसके बाद जीशान अली, निजाकत खान और कप्तान यासिम मुर्तजा के दम पर उन्होंने 20 ओवर में 7 विकेट खोते हुए 143 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया।

04 / 08
Photo : Instagram/NizakatKhan

निजाकत खान ने बनाया सर्वाधिक स्कोर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग क्रिकेट टीम के लिए सबसे शानदार बल्लेबाजी चौथे नंबर पर आए निजाकत खान ने की। इस बल्लेबाज ने 40 गेंदों में 42 रन बनाए जिसमें एक छक्का और 2 चौके शामिल रहे।

05 / 08
Photo : Instagram/BangladeshTigers

बांग्लादेश को 47 रन पर लगे दो झटके

जब बांग्लादेश की टीम जवाब देने उतरी तो उसको उम्मीद नहीं थी कि हांगकांग के खिलाफ भी उनके दो विकेट जल्दी गिर जाएंगे। पहला विकेट 24 रन के स्कोर पर और दूसरा विकेट 47 रन पर गिर गया। टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे, तब तीसरे नंबर पर कप्तान लिटन दास आए और कमाल किया।

06 / 08
Photo : AP

लिटन दास की जोरदार पारी

पहली बार एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे लिटन दास ने शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में अर्धशतक लगाकर दबाव को हल्का कर दिया। लिटन ने 39 गेंदों में 59 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं उनका साथ दिया तौहीद हृदोय ने, जिन्होंने ना सिर्फ लिटन दास के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की बल्कि नाबाद 35 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 17.4 ओवर में 7 विकेट से जीत दिला दी।

07 / 08
Photo : Instagram/BangladeshTigers

लिटन दास ने बनाया डबल रिकॉर्ड

इस दौरान बांग्लादेश के नए टी20 कप्तान लिटन दास ने दो खास रिकॉर्ड बना डाले। सबसे पहले तो वो बांग्लादेश के लिए एशिया कप टी20 टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बांग्लादेश के कप्तान बन गए हैं। इससे पहले दो बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा चुके हैं जिसमें कोई बांग्लादेशी कप्तान अर्धशतक भी नहीं लगा पाया था। सिर्फ एक खिलाड़ी सब्बीर रहमान के नाम टी20 एशिया कप में अर्धशतक दर्ज है लेकिन वो कप्तान नहीं थे।

08 / 08
Photo : Instagram/LittonKumarDas

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

इसके अलावा लिटन दास अब बांग्लादेश के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके अब टी20 में 78 छक्के हो गए हैं, जिसके साथ ही उन्होंने अपने पूर्व कप्तान महमुदुल्लाह (77 छक्के) को पीछे छोड़ दिया है। इस समय लिटन दास की उम्र 30 साल है।