IPL में हुआ था गेल का अपमान, कुंबले के सामने इस कारण रो पड़े थे यूनिवर्स बॉस

टी20 के सबसे बड़े एंटरटेनर क्रिस गेल ने आईपीएल से जुड़ा एक खुलासा किया है। आईपीएल में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाले इस बल्लेबाज ने बताया कि साल 2021 आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की टीम में उनका अपमान किया गया था। आपको बता दें कि गेल आईपीएल के उन खिलाड़ियों में शुमार होते हैं, जिसके बिना इंडियन प्रीमियर लीग की कल्पना नहीं की जा सकती है।

गेल का ऐसा अपमान
01 / 07
Image Credit : IPL

गेल का ऐसा अपमान

गेंदबाजों को रुलाने वाले क्रिस गेल खुद रो सकते हैं, इसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी, लेकिन यह हुआ है। गेल ने शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में इस बारे में खुलकर बात की है कि कैसे आईपीएल 2021 के दौरान उनका अपमान किया गया था। गेल ने पंजाब किंग्स के टीम मैनेजमेंट पर बड़ा आरोप लगाया है। (साभार-X RCB)

2021 में खेले थे आखिरी आईपीएल
02 / 07
Image Credit : IPL

2021 में खेले थे आखिरी आईपीएल

क्रिस गेल ने आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों को सेवाएं दी। उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के लिए कुल 142 मैच खेले। आखिरी बार वह पंजाब किंग्स के लिए ही मैदान में उतरे थे। गेल के नाम 31 अर्धशतक और 6 शतक सहित 4,965 रन बनाए। (साभार-PBKS X)

गेल ने लगाया पंजाब किंग्स पर आरोप
03 / 07
Image Credit : IPL

गेल ने लगाया पंजाब किंग्स पर आरोप

2021 में पंजाब किंग्स की टीम में मेरा अपमान किया गया। मुझे उस तरह से ट्रीट नहीं किया गया जैसे एक सीनियर खिलाड़ी को किया जाना चाहिए थे। मैं पहली बार डिप्रेशन में चला गया था। (साभार-PBKS X)

कुंबले को सुनाई आप बीती
04 / 07
Image Credit : IPL

कुंबले को सुनाई आप बीती

मैंने अनिल कुंबले को फोन किया। मैंने उनसे आमने-सामने बात की और कहा, मैं टीम छोड़ रहा हूं। आईपीएल बबल के कारण मैं बाहर भी नहीं जा सकता था। मैं भीतर से टूट चुका था। मुंबई के खिलाफ आखिरी मैच खेलने के बाद मैंने सोचा, अब आगे खेलने का कोई मतलब नहीं है। (साभार-RCB X)

रोने लगा था मैं
05 / 07
Image Credit : IPL

रोने लगा था मैं

क्रिस गेल ने कहा कि मेरी हालत ऐसी थी कि मैं रोने लगा था। जब मैं अनिल भाई से बात कर रहा था तो मैं पूरी तरह से टूट चुका था। मैंने कहा मेरा अब हो गया है, जिस तरह से फ्रैंचाइजी चलाई जा रही थी वह ठीक नहीं था। (साभार-IPL)

मौका न मिलने से दुखी थे गेल
06 / 07
Image Credit : IPL

मौका न मिलने से दुखी थे गेल

क्रिस गेल को उस सीजन कम मौके मिले थे। टीम की कमान केएल राहुल के पास थी। गेल ने कहा कि मैंने राहुल से बात, उसने मुझे रोकने की कोशिश की और कहा कि अगले मुकाबले में, मैं खेलने वाला हूं। (साभार-IPL)

बैग उठाया और चल दिया
07 / 07
Image Credit : IPL

बैग उठाया और चल दिया

गेल ने कहा कि मैंने केएल राहुल और पूरी टीम को ऑल द बेस्ट बोला और अपना बैग उठाकर चल दिया। अब भी टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड गेल के नाम ही है। (साभार-IPL)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited