आरसीबी फैंस के लिए रजत पाटीदार का खास संदेश

Rajat Patidar Statement: बेंगलुरु ने पंजाब को 8 विकेट से रौंदकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली। आरसीबी के सामने 102 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी ने यह जरूरी रन 10 ओवर में बना दिए। इस जीत के बाद रजत पाटीदार ने आरसीबी फैंस के नाम एक खास संदेश दिया।

बेंगलुरु की आसान जीत
01 / 07
Image Credit : IPL

बेंगलुरु की आसान जीत

बेंगलुरु ने पहले क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के सामने 102 रन का आसान लक्ष्य था, जिसे उसने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का बतौर कप्तान यह पहला सीजन था।

फिल सॉल्ट बने मैच विनर
02 / 07
Image Credit : IPL

फिल सॉल्ट बने मैच विनर

बेंगलुरु की ओर से एक बार फिर फिल सॉल्ट ने मैच जिताऊ पारी खेली। कोहली के सस्ते में आउट हो जाने के बाद सॉल्ट दूसरे छोर पर खड़े रहे और उन्होंने 27 गेंद में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की नाबाद पारी खेली और आसान जीत दिला दी।

सुयश शर्मा की बेस्ट बॉलिंग
03 / 07
Image Credit : IPL

सुयश शर्मा की बेस्ट बॉलिंग

गेंदबाजी में आरसीबी के लिए जीत की नींव रखी स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा ने जिन्होंने 3 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यह उनका आईपीएल में बेस्ट स्पेल भी है। उन्हें इस मैच जिताऊ गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दमदार रही हेजलवुड की वापसी
04 / 07
Image Credit : IPL

दमदार रही हेजलवुड की वापसी

पिछले कुछ मुकाबलों से नहीं खेल पा रहे जोश हेजलवुड ने दमदार अंदाज में वापसी की और 3.1 ओवर में केवल 21 रन देकर 3 विकेट चटकाया। उन्होंने साबित कर दिया कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं।

यश दयाल भी चमके
05 / 07
Image Credit : IPL

यश दयाल भी चमके

इस मुकाबले में यश दयाल भी चमके। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दयाल, हेजलवुड और सुयश शर्मा की दमदार गेंदबाजी के चलते पंजाब किंग्स की टीम केवल 101 रन बनाकर ढेर हो गई और आरसीबी ने मुकाबला आसानी से जीत लिया।

रजत पाटीदार का खास संदेश
06 / 07
Image Credit : IPL

रजत पाटीदार का खास संदेश

मैच के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की और आरसीबी फैंस के नाम एक खास संदेश दिया। उन्होंने कहा 'मैं हमेशा आरसीबी फैंस का धन्यवाद करता हूँ, सिर्फ चिन्नास्वामी में ही नहीं, बल्कि जहाँ भी हम जाते हैं, हमें ऐसा महसूस होता है कि यह हमारा घरेलू मैदान है। कृपया हमारा समर्थन करते रहें। एक और मैच बाकी है और फिर साथ मिलकर हमलोग जश्न मनाएंगे।

सॉल्ट की तारीफ की
07 / 07
Image Credit : IPL

सॉल्ट की तारीफ की

पाटीदार ने फिल सॉल्ट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा 'जिस तरह से (साल्ट) बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिस तरह से वे ज्यादातर मैचों में शानदार शुरुआत दे रहे हैं, मैं उनका बड़ा फैन हो गया हूं। उन्हें डगआउट से बल्लेबाजी करते देखना एक शानदार अनुभव है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited