आरसीबी फैंस के लिए रजत पाटीदार का खास संदेश
Rajat Patidar Statement: बेंगलुरु ने पंजाब को 8 विकेट से रौंदकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली। आरसीबी के सामने 102 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी ने यह जरूरी रन 10 ओवर में बना दिए। इस जीत के बाद रजत पाटीदार ने आरसीबी फैंस के नाम एक खास संदेश दिया।

बेंगलुरु की आसान जीत
बेंगलुरु ने पहले क्वालीफायर मैच में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु के सामने 102 रन का आसान लक्ष्य था, जिसे उसने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का बतौर कप्तान यह पहला सीजन था।

फिल सॉल्ट बने मैच विनर
बेंगलुरु की ओर से एक बार फिर फिल सॉल्ट ने मैच जिताऊ पारी खेली। कोहली के सस्ते में आउट हो जाने के बाद सॉल्ट दूसरे छोर पर खड़े रहे और उन्होंने 27 गेंद में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की नाबाद पारी खेली और आसान जीत दिला दी।

सुयश शर्मा की बेस्ट बॉलिंग
गेंदबाजी में आरसीबी के लिए जीत की नींव रखी स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा ने जिन्होंने 3 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यह उनका आईपीएल में बेस्ट स्पेल भी है। उन्हें इस मैच जिताऊ गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दमदार रही हेजलवुड की वापसी
पिछले कुछ मुकाबलों से नहीं खेल पा रहे जोश हेजलवुड ने दमदार अंदाज में वापसी की और 3.1 ओवर में केवल 21 रन देकर 3 विकेट चटकाया। उन्होंने साबित कर दिया कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं।

यश दयाल भी चमके
इस मुकाबले में यश दयाल भी चमके। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दयाल, हेजलवुड और सुयश शर्मा की दमदार गेंदबाजी के चलते पंजाब किंग्स की टीम केवल 101 रन बनाकर ढेर हो गई और आरसीबी ने मुकाबला आसानी से जीत लिया।

रजत पाटीदार का खास संदेश
मैच के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की और आरसीबी फैंस के नाम एक खास संदेश दिया। उन्होंने कहा 'मैं हमेशा आरसीबी फैंस का धन्यवाद करता हूँ, सिर्फ चिन्नास्वामी में ही नहीं, बल्कि जहाँ भी हम जाते हैं, हमें ऐसा महसूस होता है कि यह हमारा घरेलू मैदान है। कृपया हमारा समर्थन करते रहें। एक और मैच बाकी है और फिर साथ मिलकर हमलोग जश्न मनाएंगे।

सॉल्ट की तारीफ की
पाटीदार ने फिल सॉल्ट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा 'जिस तरह से (साल्ट) बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिस तरह से वे ज्यादातर मैचों में शानदार शुरुआत दे रहे हैं, मैं उनका बड़ा फैन हो गया हूं। उन्हें डगआउट से बल्लेबाजी करते देखना एक शानदार अनुभव है।

Flipkart BBD Sale: OnePlus 13 की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट ने सेल से पहले ही कर दी बड़ी कटौती

Top 7 TV Gossips: शुभी जोशी ने खोली आवेज दरबार की पोल! तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया अरेस्ट

Optical Illusion: क्या आपके पास है बाज जैसी नजर जो ढूंढ़ पाए 99 की भीड़ में 66, दम है तो खोजकर दिखाएं

Bigg Boss 19 WKW: नेहल सहित इन सदस्यों की बखिया उधेड़ेंगी फराह खान, मनोरंजन का तड़का लगाएगी Jolly LLB 3 कास्ट

समुद्र में जहाज चलाने वाले की सैलरी कितनी होती है, हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

मुंबई में भारी बारिश के बीच अचानक रुक गई मोनो रेल, तकनीकी खराबी की आशंका

'पिता की जान बच सकती थी...', वित्त मंत्रालय के अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, बेटे ने अस्पताल को ठहराया जिम्मेदार

Happy Engineers Day 2025 Wishes, Quotes in Hindi: शायराना अंदाज में अपने इंजीनियर दोस्तों से कहें हैप्पी इंजीनियर्स डे, देखें विशेज, कोट्स

iOS 26: आज से नए अंदाज में नजर आएंगे पुराने आईफोन, जानें भारत में कब होगा रिलीज, ऐसे करें इंस्टॉल

हाथ ना मिलाने के विवाद: पाकिस्तान क्रिकेट ने जताई नाराजगी, दुबई में भारत के खिलाफ दर्ज कराया विरोध
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited