देश

'पिता की जान बच सकती थी...', वित्त मंत्रालय के अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, बेटे ने अस्पताल को ठहराया जिम्मेदार

वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की धौला कुआं के निकट एक तेज रफ्तार BMW कार से टक्कर के बाद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बेटे नवनूर सिंह ने कहा कि अगर उनके पिता को बचाया जा सकता था।
road accident

दिल्ली में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले वित्त मंत्रालय के अधिकारी के बेटे नवनूर सिंह (Photo- ANI)

Delhi Navjot Singh road accident: दिल्ली के धौला कुआं में हुई BMW कार से दुर्घटना में जान गंवाने वाले नवजोत सिंह (वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे) के बेटे नवनूर सिंह ने कहा कि अगर उनके पिता को बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि अगर पिता को 20 किलोमीटर दूर स्थित किसी अस्पताल, जहां पर्याप्त सुविधाएं नहीं थीं, उसके बजाय दुर्घटनास्थल के पास किसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी।

उन्होंने ANI को बताया, 'मुझे एक फैमिली फ्रेंड का फोन आया जिसने मुझे दुर्घटना के बारे में बताया और बताया कि मेरे माता-पिता GTB नगर के न्यूलाइफ अस्पताल में भर्ती हैं।'

बेटे नवनूर ने उठाए सवाल

नवनूर ने आगे कहा, 'दुर्घटना दोपहर लगभग एक या डेढ़ बजे हुई, BMW चला रही एक लड़की ने मेरे माता-पिता की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जरूर कुछ गड़बड़ थी, उन्हें 20 किलोमीटर दूर एक अस्पताल ले जाया गया, जहां कोई सुविधा नहीं थी... मेरे पिता को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन वहां के लोगों ने कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद इतनी जल्द मौत नहीं होती... धौला कुआं और AIIMS के पास भी कई सुपरस्पेशलिटी अस्पताल हैं, अगर उन्हें वहां भेजा जाता, तो उन्हें बचाया जा सकता था।'

कार चला रही लड़की का है अस्पताल

उन्होंने बताया कि GTB नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल उस लड़की का है जो दुर्घटना के समय कार चला रही थी। उन्होंने कहा, 'कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं और वे उसी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि यह किसी पुख्ता जानकारी है या नहीं। GTB नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल उस लड़की का है जो BMW चला रही थी और उसके पति को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था... मेरे माता-पिता को एक डिलीवरी वैन में अस्पताल भेजा गया। जब मेरी मां को होश आया, तो वह बस में बैठी थीं और उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो मेरे पिता लेटे हुए थे।'

मृतक वित्त मंत्रालय में थे कार्यरत

दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक वित्त मंत्रालय में कार्यरत थे और हरि नगर में रहते थे। वे अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थे जब टक्कर लगी। वहीं, कार से टक्कर के बाद बाइक सवार दंपति बाईं ओर एक बस से टकरा गए।

पुलिस के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय BMW कार मोटरसाइकिल से टकराई, उस समय एक महिला उसे चला रही थी। दुर्घटना के बाद, महिला और उसके पति ने एक टैक्सी ली और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया कि एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, जहां मृतक की पत्नी घायल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nitin Arora author

    नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited