रोहित शर्मा ने बना दिया ऐसा अनोखा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना नामुमकिन

Rohit Sharma Create History: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से मुकाबला जीतकर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंच गई। इसके साथ ही हिटमैन रोहित शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन

हिटमैन का अनोखा रिकॉर्ड
01 / 07
Image Credit : ICC/BCCI

हिटमैन का अनोखा रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जब से रोहित ने कप्तानी संभाली है तब से टीम इंडिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है।

भारत का विजयी अभियान जारी
02 / 07
Image Credit : ICC/BCCI

भारत का विजयी अभियान जारी

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक अविजीत रही है। लीग स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराने के बाद अब सेमीफाइनल मुकाबले में भी उसने जीत दर्ज कर ली है।

चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीसरा फाइनल
03 / 07
Image Credit : ICC/BCCI

चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीसरा फाइनल

टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसने 2013 और 2017 में भी फाइनल में जगह बनाई थी। 2013 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन रही, जबकि 2017 में उसे विराट की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा।

फिर चला चेज मास्टर का बल्ला
04 / 07
Image Credit : ICC/BCCI

फिर चला चेज मास्टर का बल्ला

पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर जीत दिलाने वाले विराट एक बार फिर नॉकआउट में जीत के सूत्रधार बने और मुश्किल पिच पर 98 गेंद में 84 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा दिया।

राहुल ने जड़ा विजयी छक्का
05 / 07
Image Credit : ICC/BCCI

राहुल ने जड़ा विजयी छक्का

केएल राहुल ने विजयी छक्का लगाकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी। वह 42 रन बनाकर नाबाद रहे।

रोहित ने रच दिया इतिहास
06 / 07
Image Credit : ICC/BCCI

रोहित ने रच दिया इतिहास

रोहित की कप्तानी में पिछले 2 साल में टीम इंडिया का आईसीसी इवेंट में यह चौथा फाइनल मुकाबला है। इससे पहले रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 में WTC फाइनल, 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल, 2024 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। अब टीम चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल में भी जगह बना चुकी है।

दुनिया के पहले कप्तान बने रोहित
07 / 07
Image Credit : ICC/BCCI

दुनिया के पहले कप्तान बने रोहित

रोहित चार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन गए हैं। इससे पहले धोनी टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिला चुके हैं, लेकिन उनके हिस्से में WTC का फाइनल नहीं था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited