बीसीसीआई ने कर ली थी रोहित शर्मा के वनडे रिटायरमेंट की तैयारी

​Rohit Sharma retirement: भारतीय क्रिकेट एक रोमांचक मोड़ पर है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने टी20I और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, और अब उनकी नजर 2027 वर्ल्ड कप पर है। यह एकमात्र ICC ट्रॉफी है जिसे दोनों ने एक साथ नहीं जीता। रोहित शर्मा के फैंस जरूर चाहेंगे के वे द.अफ्रीका में होने वाली इस टूर्नामेंट को जरूर खेलें लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है जिसमें हिटमैन के भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।


रोहित से छीन सकती है कप्तानी
01 / 06

​रोहित से छीन सकती है कप्तानी

रोहित शर्मा अब केवल वनडे खेलने वाले हैं उन्होंने भले ही टीम की शानदार कप्तानी की हो लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई वनडे में नए कप्तान का सोच रही है।​

भारत को खेलने हैं कई वनडे मैच
02 / 06
Image Credit : BCCI/AP/Instagram

​भारत को खेलने हैं कई वनडे मैच

2027 में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को कुल 27 वनडे मैच खेलने हैं और इसके हिसाब से बीसीसीआई वर्ल्ड कप की टीम तय करने वाली है।​

बीसीसीआई ने कर ली थी तैयारी
03 / 06
Image Credit : BCCI/AP/Instagram

​बीसीसीआई ने कर ली थी तैयारी

​हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई को लग रहा था कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही वनडे से संन्यास ले लेंगे। एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा है कि "सच कहूं तो हममें से बहुतों ने सोचा था कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वनडे प्रारूप से दूर जाना चाहते थे।'​

रोहित ने रिटायरमेंट की बातों को किया था खारिज
04 / 06
Image Credit : BCCI/AP/Instagram

​रोहित ने रिटायरमेंट की बातों को किया था खारिज

​चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद हालांकि रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाहों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि "एक और बात। मैं इस प्रारूप से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूँ। बस यह सुनिश्चित करना है कि आगे चलकर कोई अफ़वाह न फैले। बहुत-बहुत धन्यवाद।"​

कप्तान की रेस में शामिल ये खिलाड़ी
05 / 06
Image Credit : BCCI/AP/Instagram

​कप्तान की रेस में शामिल ये खिलाड़ी

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में कप्तानी में सभी को इंप्रेस किया है और बीसीसीआई वनडे में खास तौर पर उन्हें कप्तान बनाने का सोच रही है। अय्यर के अलावा गिल भी इस रेस में शामिल हैं जो कि पहले से टीम टेस्ट कप्तान बन गए हैं। वहीं रोहित का कप्तान बने रहना तय नहीं है।​

क्या रोहित खेलेंगे वर्ल्ड कप
06 / 06
Image Credit : BCCI/AP/Instagram

​क्या रोहित खेलेंगे वर्ल्ड कप?

रोहित शर्मा का वनडे भविष्य क्या होगा और क्या वे 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे कि नहीं इसे लेकर हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ता और रोहित के बीच कोई चर्चा नहीं हुई है। रोहित 2027 वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे ऐसे में युवा खिलाड़ियों के साथ नई टीम बनाने की सोच रहे गौतम गंभीर और मैनेजमेंट की सोच रोहित को लेकर क्या होगी ये फिलहाल कहा नहीं जा सकता है।केवल बल्लेबाज के तौर पर रोहित का टीम में बने रहने की संभावना कम ही है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited