दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने ODI क्रिकेट में बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
Matthew Breetzke Creates History In ODI Cricket: दक्षिण अफ्रीका और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (ENG vs SA ODI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को लॉर्ड्स में खेला गया। सीरीज के दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान 26 साल के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे फॉर्मेट में अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड (World Record) बना दिया है।

वनडे फॉर्मेट में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के 26 वर्षीय बल्लेबाज मैथ्यू बीट्जके ने गुरुवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच के दौरान एक अनोखा वर्ल्ड अपने नाम कर लिया। बीट्जके वनडे क्रिकेट इतिहास में अपने शुरुआती पांच मैच की पांच पारी में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।(फोटो क्रेडिट @i3mbreetzke Instagram)

लॉर्ड्स में खेली 85 रन की आतिशी पारी
मैथ्यू बीट्जके ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में 77 गेंद में 85 रन की पारी चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए खेली। बीट्जके ने अपनी पारी में 7 चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने 110.38 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। लेकिन जोफ्रा आर्चर ने उन्हें शतक पूरा करने से रोक दिया। बीट्जके आर्चर की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए और अपना नाम लॉर्ड्स के लीडरबोर्ड में दर्ज कराने से चूक गए।(फोटो क्रेडिट @i3mbreetzke Instagram)

पहले पांच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
भले ही बीट्जके लॉर्ड्स में शतक पूरा नहीं कर सके लेकिन अपनी 85 रन की पारी के साथ वो वनडे क्रिकेट इतिहास में पांच वनडे मैच की पांच पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अबतक खेले पांच वनडे मैच की पांच पारी में 463 रन बनाए हैं जो कि एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के टॉम कूपर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कूपर ने वनडे क्रिकेट में अपनी पहली पांच पारी में 374 रन बनाए थे। (फोटो क्रेडिट @i3mbreetzke Instagram)

पांच पारी में जड़ा एक शतक, चार अर्धशतक
मैथ्यू बीट्जके ने वनडे करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन की शतकीय पारी के साथ की, इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 83, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 और 88 रन की पारी खेली। बीट्जके ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने जादूई प्रदर्शन को बरकरार रखा लॉर्ड्स में 85 रन जड़ दिए। बीट्जके पांच वनडे में एक शतक और चार अर्धशतक जड़ चुके हैं। (फोटो क्रेडिट @i3mbreetzke Instagram)

92.60 के औसत से बना रहे हैं रन
मैथ्यू बीट्जके ने अबतक वनडे करियर में खेले 5 मैच की 5 पारी में 92.60 के औसत और 104.51 के स्ट्राइक रेट से 463 रन बनाए हैं। इस दौरान 150 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बीट्जके के इस करिश्माई प्रदर्शन से को देखकर हर कोई हैरान है। (फोटो क्रेडिट @i3mbreetzke Instagram)

करियर की जादूई शुरुआत
मैथ्यू बीट्जके ने अपने वनडे करियर की जादूई शुरुआत की है और मैच दर मैच इसे और भी रोचक बनाते जा रहे हैं। दुनिया के दिग्गज से दिग्गज क्रिकेटर वनडे करियर की शुरुआत मे ऐसा करिश्माई प्रदर्शन नहीं कर सके। (फोटो क्रेडिट Proteas Men X)

इंतजार कर रहा है एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अभी शेष है। ऐसे में अगर अपने वनडे करियर के छठे मैच में 37 रन बना लेते हैं तो वो वनडे इतिहास में सबसे तेज गति से 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अगर ये कारनामा रिकॉर्ड बीट्जके अर्धशतक के साथ करते हैं तो उनकी इस उपलब्धि में चार चांद लग जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 330 रन
लॉर्ड्स वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 330 रन का स्कोर खड़ा किया। बीट्जके दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स 58, एडेन मार्करम 49,डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 और रियान रिकल्टन ने 35 रन की पारी खेली। डेवाल्ड ब्रेविस ने 20 गेंद में 42 रन की आतिशी पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को 300 रन के मुहान तक पहुंचाया। (फोटो क्रेडिट Proteas Men X)

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

87 साल की दादी मां ने योग से घटाया 83Kg वजन, कभी थीं 123 किलो की भारीभरकम महिला

95,500 रुपए तक सस्ती हुईं Honda की कारें, देखें नई कीमत की लिस्ट

Battle of Galwan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सलमान खान ने की मीटिंग, एंटी-चाइना नहीं होगी फिल्म

हेलीकॉप्टर से केदरनाथ धाम जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितने में मिलेगा टिकट? 15 सितंबर से होगा लागू

Driver Dadi का निधन, 90 की उम्र में सीखा था कार चलाना, ड्राइव करके जाती थी मंदिर और बाजार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited