लंबे इंतजार के बाद टूटा विश्व रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट में रचा नया इतिहास

South Africa Cricket Team Register New ODI World Record: वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम ही टीमें ऐसी हैं जिनकी टक्कर देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक रहते आए हैं और सालों से ये सिलसिला और प्रतिद्वंद्विता जारी है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (AUS vs SA) की। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज (Australia vs South Africa ODI Series 2025) में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा वनडे मैच हारकर भी खिताब अपने नाम किया, लेकिन इस बार ये खिताबी जीत कोई आम जीत नहीं है। इस बार एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड (Cricket World Record) ध्वस्त हो गया है।

दक्षिण अफ्रीका ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
01 / 08
Image Credit : AP

दक्षिण अफ्रीका ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच समाप्त हुई तीन वनडे मैचों की रोमांचक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में खूब धमाल मचा। तमाम रिकॉर्ड्स बने और इन दो बड़ी टीमों ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर फैंस का खूब मनोरंजन भी किया। अंत में दक्षिण अफ्रीका ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना दिया जिसके बारे में शायद ही किसी को ध्यान था।

सीरीज के पहले दो वनडे का हाल
02 / 08
Image Credit : AP

सीरीज के पहले दो वनडे का हाल

ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर दक्षिण अफ्रीका और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच इससे पहले टी20 सीरीज हुई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजयी रही थी। जब 50 ओवर फॉर्मेट की बारी आई और वनडे सीरीज का आगाज हुआ तो दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में चौंकाते हुए पहले दोनों मैच जीत लिए। दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे 98 रन से जीता, जबकि दूसरा वनडे 84 रन से जीतते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।

तीसरा वनडे रहा बेहद दिलचस्प
03 / 08
Image Credit : AP

तीसरा वनडे रहा बेहद दिलचस्प

सीरीज का तीसरा व आखिरी वनडे मुकाबला वैसे तो महज औपचारिकता था क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम क्लीन स्वीप होना नहीं चाहती थी इसलिए उसने पूरा जोर लगा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने वनडे इतिहास का दूसरा सर्वाधिक स्कोर 431 रन बनाया जिसमें टॉप-3 बल्लेबाजों के शतक शामिल थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 155 रन पर ऑल-आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी वनडे जीत
04 / 08
Image Credit : Instagram/Ausmencricket

ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी वनडे जीत

ऑस्ट्रेलिया ने इस तीसरे वनडे मैच में 431 रनों का रिकॉर्ड वनडे स्कोर खड़ा करने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 155 रन पर समेटकर 276 रनों से विशाल जीत दर्ज की जो वनडे इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों के अंतर से किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत साबित हुई।

दक्षिण अफ्रीका भी रिकॉर्ड के मामले में पीछे नहीं रहा
05 / 08
Image Credit : X/ProteasMen

दक्षिण अफ्रीका भी रिकॉर्ड के मामले में पीछे नहीं रहा

ऑस्ट्रेलिया ने तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे जीत का रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन ये मैच हारने के बाद बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज जीती और एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना डाला जिसके आगे ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी फीका पड़ गया।

ये हैं दक्षिण अफ्रीका का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
06 / 08
Image Credit : X/ProteasMen

ये हैं दक्षिण अफ्रीका का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका ने सबसे ज्यादा बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया है। आइए जानते हैं उन्होंने किस टीम का रिकॉर्ड तोड़ा और कितनी बार वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज जीतने का कमाल किया है।

साउथ अफ्रीका ने कितनी बार ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीती
07 / 08
Image Credit : AP

साउथ अफ्रीका ने कितनी बार ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीती

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे सीरीज (3 से ज्यादा मैच) जीतने का रिकॉर्ड अब तक इंग्लैंड के नाम दर्ज था। इंग्लैंड ने 21 वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 8 में शिकस्त दी थी। अब दक्षिण अफ्रीका ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने 9वीं बार ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में शिकस्त दी है, वो भी सिर्फ 15 सीरीज के अंदर।

दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार 5 सीरीज जीत
08 / 08
Image Credit : X/ProteasMen

दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार 5 सीरीज जीत

यही नहीं, आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने एक और खास रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को लगातार 5 पिछली वनडे सीरीज में शिकस्त देने का कमाल किया है। सबसे पहले 2016 में 5-0 से ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीती, फिर 2018 में 2-1 से, 2020 में 3-0 से, 2023 में 3-2 से और अब 2025 में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर वनडे सीरीज में शिकस्त देकर लगातार पांचवीं सीरीज जीती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited