रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर के 7 बेस्ट मोमेंट

Rohit Sharma Career Moment: रोहित शर्मा ने बीते 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पहले ही छोड़ चुके थे। अब वह 3 में से केवल एक फॉर्मेट वनडे खेलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके क्रिकेट करियर के खास मोमेंट कौन से हैं, जिन्हें वह ताउम्र भूल नहीं पाएंगे।

नहीं भूलेंगे हिटमैन
01 / 08
Image Credit : ICC

नहीं भूलेंगे हिटमैन

रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर में कई ऐसे मौके आए हैं जो खास हैं, लेकिन कुछ ऐसे मोमेंट हैं जिन्हें वह अपने पूरे क्रिकेट करियर में सबसे ऊपर रेट करते हैं। आइए हिटमैन के करियर के कुछ बड़े मोमेंट के बारे में जानें जो उन्हें सफल क्रिकेटर बनाता है। (साभार-x ICC)

रोहित के करियर का पहला खास मोमेंट
02 / 08
Image Credit : ICC

रोहित के करियर का पहला खास मोमेंट

रोहित के करियर का पहला खास मोमेंट साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप था, जब भारत ने पाकिसतान को हराकर पहली बार यह ट्रॉफी उठाई थी। रोहित शर्मा इस टीम का हिस्सा थे। (साभार-X ICC)

2रोहित का टेस्ट डेब्यू शतक
03 / 08
Image Credit : ICC

2.रोहित का टेस्ट डेब्यू शतक

रोहित के करियर का दूसरा बड़ा मोमेंट रोहित शर्मा का डेब्यू टेस्ट हंड्रेड था। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने 177 रन की पारी खेली थी। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था और यह किसी भी खिलाड़ी के लिए खास पल होता है। (साभार-ICC)

3 गाबा की जीत
04 / 08
Image Credit : ICC

3. गाबा की जीत

रोहित के लिए और खास पलों में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में जीत है। भारत ने यह मुकाबला 3 विकेट से जीता था। यह जीत भारतीय टीम के लिए अहम थी और रोहित ने इसकी गिनती खास पलों में की है। (साभार-ICC)

4 सचिन के साथ शतकीय साझेदारी
05 / 08
Image Credit : ICC

4. सचिन के साथ शतकीय साझेदारी

रोहित के करियर का चौथा बड़ा मोमेंट सीबी सीरीज में आया था जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ शतकीय साझेदारी की थी। 2008 में हुए इस फाइनल में रोहित और सचिन ने शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाई थी। उस मुकाबले में हिटमैन ने 66 और तेंदुलकर ने 117 रन की पारी खेली थी। (साभार-ICC)

5 रोहित की 264 वाली पारी
06 / 08
Image Credit : ICC

5. रोहित की 264 वाली पारी

रोहित शर्मा के खास पलों में उनके द्वारा खेली गई 264 रन की पारी भी शामिल है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने यह पारी 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। यह वनडे में किसी भी खिलाड़ी का सर्वाधिक व्यक्तिगत रिकॉर्ड है। (साभार-ICC)

7 टी20 वर्ल्ड कप विनर
07 / 08
Image Credit : ICC

7. टी20 वर्ल्ड कप विनर

रोहित के लिए खास पलों में सबसे टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनना शामिल है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार यह ट्रॉफी उठाई थी। (साभार-ICC)

6 चैंपियंस ट्रॉफी जीत
08 / 08
Image Credit : ICC

6. चैंपियंस ट्रॉफी जीत

रोहित के करियर का छठा बड़ा मोमेंट चैंपियंस ट्रॉफी जीत है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था। कप्तान के तौर पर यह रोहित की दूसरी आईसीसी ट्रॉफी थी और वह धोनी के 3 आईसीसी ट्रॉफी के बाद दूसरे सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए। (साभार-ICC)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited