एशिया कप 2025 में कब-कब है टीम इंडिया के मैच, नोट कर लें तारीख

India Asia Cup Schedule: एशिया कप का 17वां एडिशन 9 सितंबर से शुरू होना जा रहा है, जोकि 28 सितंबर तक चलेगा। भारत की मेजाबनी में यह टूर्नामेंट इस बार अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच 9 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा, जबकि टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला एक दिन बाद यानि 10 सितंबर को खेलेगी। आइए जानते हैं कि इस एशिया कप में टीम इंडिया के मुकाबले कब-कब हैं?

ग्रुप ए में है टीम इंडिया
01 / 07
Image Credit : BCCI

ग्रुप ए में है टीम इंडिया

एशिया कप में टीम इंडिया का ग्रुप ए में रखा गया है। उनके साथ इस ग्रुप में दो बार की विजोता पाकिस्तान के अलावा ओमान और यूएई जैसी टीमें हैं। भारत को लीग स्टेज में 3 मुकाबला जबकि सुपर-फोर स्टेज में दो मुकाबला खेलना है। आएइ जानते हैं टीम इंडिया के मुकाबले कब-कब हैं। (साभार-BCCI X)

सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया
02 / 07
Image Credit : BCCI

सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी। पिछली बार जब टीम इंडिया एशिया कप खेली थी तो टीम की कमान रोहित शर्मा के पास थी। इस बार यह टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, इसलिए पहली बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप खेलने वाली है। (साभार-BCCI X)

टीम इंडिया का पहला मैच कब
03 / 07
Image Credit : BCCI

टीम इंडिया का पहला मैच कब?

टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को है, जब वह .यूएई से भिड़ेगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दुबई में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा। (साभार-BCCI X)

टीम इंडिया का दूसरा मैच कब
04 / 07
Image Credit : BCCI

टीम इंडिया का दूसरा मैच कब?

टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को है, जहां वह पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। (साभार-X BCCI)

टीम इंडिया का तीसरा मैच कब
05 / 07
Image Credit : BCCI

टीम इंडिया का तीसरा मैच कब?

टीम इंडिया अपना तीसरा और आखिरी लीग मुकाबला 19 सितंबर को खेलेगी। ओमान के खिलाफ यह मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। (साभार-BCC X)

सुपर-फोर में 3 मैच
06 / 07
Image Credit : BCCI

सुपर-फोर में 3 मैच

सुपर फोर में टीम इंडिया 3 मुकाबले खेलेगी। पहला मुकाबला 21 सितंबर को, दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। (साभार-BCCI X)

एशिया कप में भारत के मैच
07 / 07
Image Credit : BCCI

एशिया कप में भारत के मैच

एशिया कप में भारतीय टीम का फुल शेड्यूल-भारत-यूएई- 10 सितंबर (दुबई)भारत-पाकिस्तान- 14 सितंबर (दुबई)भारत-ओमान- 19 सितंबर (दुबई)सुपर फोर में भारत, 21, 24 और 26 सितंबर को खेलेगी। (साभार-RCB X)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited