टिम साइफर्ट ने CPL T20 में बनाया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

Tim Seifert Fastest Century In CPL History: वेस्टइंडीज में जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में आजकल रोज कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बन रहा है। कभी काइरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 14000 टी20 रन का आंकड़ा पार किया तो एक दिन के अंदर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने भी यही आंकड़ा पूरा करते हुए पोलार्ड से पहली बार आगे निकलने का कमाल कर दिया। अब सीपीएल टी20 के ताजा मुकाबले में न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाते हुए ऐसी जोरदार पारी खेली कि कई शानदार टी20 रिकॉर्ड्स (T20 Record) टूटते चले गए।

टिम साइफर्ट का ताबड़तोड़ शतक
01 / 08
Image Credit : Instagram/StLuciaKings

टिम साइफर्ट का ताबड़तोड़ शतक

कुछ समय तक क्रिकेट से दूरी बनाने वाले टिम साइफर्ट अब जब मैदान पर लौटे हैं तो वो हर कुछ दिन में बड़ा कमाल करके दिखा रहे हैं। सीपीएल टी20 टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में उन्होंने दूसरा शतक लगाया और इस बार सबसे तेज अंदाज में रिकॉर्ड बनाया।

एंटीगा और सेंट लूसिया का CPL T20 मैच
02 / 08
Image Credit : Instagram/StLuciaKings

एंटीगा और सेंट लूसिया का CPL T20 मैच

सीपीएल 2025 का 18वां मुकाबला ग्रॉस आइलेट के मैदान पर एंटीगा एंड बार्बूडा फैलकंस और सेंट लूसिया किंग्स के बीच जबरस्त टी20 मुकाबला हुआ जहां रनों की खूब बारिश हुई। इस मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इस दौरान सेंट लूसिया किंग्स के फैंस मैदान पर हजारों की संख्या में अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे थे।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी एंटीगा
03 / 08
Image Credit : Instagram/ABF

पहले बल्लेबाजी करने उतरी एंटीगा

एंटीगा की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और उनके दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर डाली। इस दौरान आमिर जांगू ने 56 रनों की तेज पारी को अंजाम दिया। टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी और अब मिडिल ऑर्डर के कंधों पर जिम्मेदारी थी।

शाकिब अल हसन का बल्ला गरजा
04 / 08
Image Credit : Instagram/ABF

शाकिब अल हसन का बल्ला गरजा

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 234.61 के स्ट्राइट रेट से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 61 रन बना डाले। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। बाद में फेबियन एलेन ने भी 17 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए जिससे उनकी टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन तक पहुंच गया।

सेंट लूसिया का करारा जवाब
05 / 08
Image Credit : Instagram/StLuciaKings

सेंट लूसिया का करारा जवाब

इसके बाद जब सेंट लूसिया की टीम 205 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी तो उनकी तरफ से एक ही खिलाड़ी की पारी काफी रही विरोधी टीम के गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेलने के लिए। ये खिलाड़ी थे ओपनर टिम साइफर्ट।

टिम साइफर्ट का सबसे तेज शतक
06 / 08
Image Credit : Instagram/StLuciaKings

टिम साइफर्ट का सबसे तेज शतक

टूर्नामेंट के शुरुआत में एक शतक लगा चुके साइफर्ट ने इस बार सबसे पहले तो 18 गेंदों में अपना तेज रफ्तार अर्धशतक पूरा किया। उसके बाद अगली सिर्फ 22 गेंदों में वो अपने शतक तक पहुंच गए। साइफर्ट ने कुल 40 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की जो सीपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक साबित हुआ है। इसके अलावा उन्होंने 94 रन बाउंड्री से बनाते हुए सीपीएल में फाफ डु प्लेसिस (82) का रिकॉर्ड तोड़ा। जबकि उनकी ये पारी सेंट लूसिया किंग्स के इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी साबित हुई।

साइफर्ट ने जमकर लगाए चौके-छक्के
07 / 08
Image Credit : Instagram/StLuciaKings

साइफर्ट ने जमकर लगाए चौके-छक्के

अपने सबसे तेज सीपीएल टी20 शतक के बाद भी टिम साइफर्ट रुके नहीं और 53 गेंदों में नाबाद 125 रनों की पारी खेली जिस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के और 10 चौके निकले। उन्होंने 235.84 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

सिर्फ इतने ओवर में जीत लिया मैच
08 / 08
Image Credit : Instagram/StLuciaKings

सिर्फ इतने ओवर में जीत लिया मैच

टिम साइफर्ट की धुआंधार शतकीय पारी काफी थी सेंट लूसिया किंग्स को जीत तक ले जाने के लिए, बाकी के बल्लेबाजों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 17.5 ओवर में ही 205 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और साइफर्ट शुरु से आखिर तक टिके रहे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited