पहली बार RCB को फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान ने बताया कौन जीतेगी IPL ट्रॉफी

IPL Kaun Jeetega: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठा पाई है ऐसे में इंतजार दोनों टीमों का लंबा है। मजे की बात यह है कि दोनों टीम इस बार नए कप्तान के साथ उतरी है। इस बड़े फाइनल से पहले आरसीबी को पहली बार फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान अनिल कुंबले ने प्रतिक्रिया दी है।

कौन बनेगा चैंपियन
01 / 06
Image Credit : IPL

कौन बनेगा चैंपियन

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें आज तक फाइनल नहीं जीती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है किस टीम का इंतजार खत्म होगा।

पंजाब और बेंगलुरु का मुकाबला
02 / 06
Image Credit : IPL

पंजाब और बेंगलुरु का मुकाबला

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब 11 साल बाद फाइनल खेल रही है जबकि बेंगलुरु 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है।

ये 3 पूरा कर सकते हैं सपना
03 / 06
Image Credit : IPL

ये 3 पूरा कर सकते हैं सपना

आरसीबी को अगर अपना 17 साल का इंतजार खत्म करना है तो इन तीनों खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इस सीजन सबसे ज्यादा रन विराट के नाम है जबकि सबसे ज्यादा विकेट जोश हेजलवुड ने लिए हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार को दम दिखाना होगा।

फैंस में जबरदस्त उत्साह
04 / 06
Image Credit : IPL

फैंस में जबरदस्त उत्साह

आरसीबी और विराट के फैंस में आज के मैच को लेकर गजब का उत्साह है। फैंस कहीं पूजा-पाठ कर रहे हैं तो स्टेडियम में भी आरसीबी को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिलने की आशा है। फैंस और आरसीबी के खिलाड़ी इस बार विराट कोहली के लिए चैंपियन बनना चाहते हैं।

फाइनल को लेकर क्या बोले कुंबले
05 / 06
Image Credit : IPL

फाइनल को लेकर क्या बोले कुंबले

आरसीबी का यह चौथा फाइनल है। पहली बार आरसीबी अनिल कुंबले की कप्तानी में साल 2009 में फाइनल में पहुंची थी। ऐसे में इस बड़े फाइनल से पहले अनिल कुंबले ने प्रतिक्रिया दी है। कुंबले पूर्व में दोनों टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि आईपीएल को इस बार नया चैंपियन मिलने वाला है।

कौन बनेगा चैंपियन
06 / 06
Image Credit : IPL

कौन बनेगा चैंपियन

कुंबले से जब आईपीएल फाइनल को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि चैंपियन कौन बनेगा तो इसके जवाब में उन्होंने बिना हिचके कहा 'जो भी टीम आईपीएल फाइनल में अच्छा खेलेगी वह जीतेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited