Google Pixel 10 या iPhone 16, 80 हजार रुपये कहां खर्च करना फायदे का सौदा?

Google Pixel 10 vs Iphone 16: गूगल ने 20 अगस्त को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 10 (Google pixel 10) को भारत में लॉन्च किया है। यह फोन 80,000 रुपये की कीमत में आता है और इसमें कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। जैसे कि पहली बार इस सीरीज के बेस मॉडल को ट्रिपल रियर कैमरे से लैस किया गया है। वहीं फोन में वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट भी है। ऐसे में पिक्सल 10 का इस कीमत में आईफोन 16 से टक्कर होना यह है। यहां हम आपको इस दोनों फोन के फीचर्स, डिस्प्ले, कैमरा और कीमत के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

01 / 07
Share

Pixel 10 vs Iphone 16: कितनी है कीमत​

iPhone 16 की कीमत ₹79,900 से शुरू होती है, वहीं पिक्सल 10 के सिंगल स्टोरेज वेरियंट (12GB+256GB) की कीमत 79,999 रुपये है। पिक्सल ​10 Indigo, Frost, Lemongrass और Obsidian रंगों में मिलेगा।

02 / 07
Photo : Google/Apple

Pixel 10 vs Iphone 16: डिस्प्ले​

​iPhone 16 में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले मिलती है जबकि Pixel 10 में 6.3 इंच की 120Hz के साथ Super Actua OLED डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में 3000+ निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। वहीं आईफोन 16 में 2000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। आईफोन 16 में सैरेमिक शील्ड, जबकि पिक्सल 10 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलती है।​

03 / 07
Photo : Google/Apple

Pixel 10 vs Iphone 16: प्रोसेसर का फर्क​

​iPhone 16 में A18 Bionic चिपसेट मिलता है, जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों में टॉप-लेवल है। iOS का क्लीन और स्मूद एक्सपीरियंस इसकी खासियत है। वहीं Pixel 10 गूगल के नए Tensor G5 प्रोसेसर और Titan M2 चिप से लैस है, जिसे खासतौर पर AI और मशीन लर्निंग टास्क्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। पिक्सल में Google Gemini और Material You Expressive डिजाइन सिस्टम का भी सपोर्ट है। iPhone 16 में 8 जीबी तक रैम मिलती है, हालांकि, इसके साथ ज्यादा 512 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है। वहीं पिक्सल 10 में 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।​

04 / 07
Photo : Google/Apple

Pixel 10 vs Iphone 16: सॉफ्टवेयर अपडेट​

​सॉफ्टवेयर अपडेट की बात करें तो एप्पल अपने आईफोन को 6 साल तक सपोर्ट देता है। वहीं गूगल ने इस बार Pixel 10 सीरीज को 7 साल तक OS अपग्रेड और सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है। यानी आपको पिक्सल के साथ 1 साल ज्यादा सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे। Pixel 10 का असली USP इसका AI-फर्स्ट अप्रोच है। Magic Cue आपको जरूरी जानकारी सही समय पर देता है, Autobest Take ग्रुप फोटो को परफेक्ट बनाता है, और AI-powered Call Screen स्पैम कॉल्स को ऑटोमेटिक संभालता है। इसके मुकाबले Apple का नया Apple Intelligence सीमित है और कई भाषाओं में उपलब्ध भी नहीं है।​

05 / 07
Photo : Google/Apple

Pixel 10 vs Iphone 16: कैमरा​

​iPhone 16 सीरीज के बेस मॉडल में सिर्फ डुअल कैमरा मिलता है और टेलीफोटो लेंस के लिए Pro वर्जन लेना पड़ता है। इसके उलट Pixel 10 में शुरुआती मॉडल से ही 48MP वाइड, 13MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल जूम) मिलता है। मतलब आपको 80,000 रुपये खर्च करते ही टेलीफोटो लेंस का फायदा मिल जाता है।​

06 / 07
Photo : Google/Apple

Pixel 10 vs Iphone 16: बैटरी और फास्ट चार्जिंग​

​iPhone 16 में चार्जिंग की बात करें तो इसमें 25W वायर्ड और 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग मिलती है। वहीं Pixel 10 में 30W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन की बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो आईफोन 16 में 3561mAh तो पिक्सल 10 में 4970 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।​

07 / 07
Photo : Google/Apple

इकोसिस्टम भी रखना होगा ध्यान​

​आईफोन का इकोसिस्टम शानदार है लेकिन यह आपको पूरी तरह एप्पल प्रोडक्ट्स तक सीमित करता है। Pixel 10 गूगल के एंड्रॉयड ओएस पर आता है जो आपको ज्यादा आसानी से लैपटॉप और अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए आसान बनाता है। ऐसे में अगर आप ऐसा प्रीमियम स्मार्टफोन चाहते हैं जिसमें रोजमर्रा के लिए बेहतर कैमरा, AI फीचर्स और ज्यादा प्रैक्टिकल यूजेबिलिटी मिले, तो Pixel 10, iPhone 16 से बेहतर सौदा है। लेकिन यदि एप्पल इकोसिस्टम में हैं और पहले से मैकबुक या अन्य एप्पल डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप आईफोन 16 की तरफ जा सकते हैं।​