Jio का सबसे धाकड़ प्लान, 90 दिन फ्री OTT और रोज 2GB डेटा, जानें कीमत

Jio Recharge Plan: यदि आप जियो यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रिलायंस जियो एक ऐसा प्लान लेकर आया है जो न सिर्फ डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग देता है, बल्कि इसके साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 349 रुपये कीमत वाले इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों तक JioHotstar का फ्री एक्सेस और क्लाउड स्टोरेज का फायदा मिलेगा। यह प्लान OTT और डेटा दोनों चाहने वाले यूजर्स के लिए एक किफायती विकल्प बनकर सामने आया है।

यह प्लान OTT और डेटा दोनों चाहने वाले यूजर्स के लिए एक किफायती विकल्प बनकर सामने आया है।
01 / 07

यह प्लान OTT और डेटा दोनों चाहने वाले यूजर्स के लिए एक किफायती विकल्प बनकर सामने आया है।

प्लान की कीमत और वैधता
02 / 07
Image Credit : Istock

प्लान की कीमत और वैधता

​यह खास प्लान ₹349 में उपलब्ध है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, यानी कुल 56GB डेटा इस पैक में शामिल है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा भी दी जा रही है।​

फ्री OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा
03 / 07
Image Credit : Istock

फ्री OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा​

​इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है 90 दिनों तक JioHotstar का फ्री एक्सेस। यूजर्स Jio नंबर से लॉगिन करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और ग्राहकों को इसका लाभ केवल एक बार मिलेगा।​

JioAICloud की सुविधा
04 / 07
Image Credit : Istock

JioAICloud की सुविधा​

​Jio इस पैक में अपने यूजर्स को 50GB फ्री JioAICloud स्टोरेज भी उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए भी यूजर्स को अपने Jio नंबर से लॉगिन करना होगा। यह सुविधा डेटा बैकअप और फाइल स्टोरेज के लिहाज से खास मानी जा रही है।​

प्रीपेड यूजर्स के लिए शर्तें
05 / 07
Image Credit : Istock

प्रीपेड यूजर्स के लिए शर्तें​

​जो ग्राहक Jio के मासिक प्लान पर हैं, उन्हें दूसरे और तीसरे महीने का JioHotstar लाभ पाने के लिए अपने प्लान की वैधता खत्म होने के 48 घंटे के भीतर दोबारा रिचार्ज करना होगा। ऐसा न करने पर यूजर को यह लाभ नहीं मिलेगा।​

डेटा और नेटवर्क लिमिटेशन
06 / 07
Image Credit : Istock

डेटा और नेटवर्क लिमिटेशन​

​प्लान में रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। 2GB खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। हालांकि, 5G पात्र यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा भी उपलब्ध है।​

क्यों खास है यह प्लान
07 / 07
Image Credit : Istock

क्यों खास है यह प्लान

​₹349 के इस प्लान में डेटा, कॉलिंग, SMS के साथ-साथ OTT और क्लाउड स्टोरेज की सुविधाएं एक ही पैक में दी जा रही हैं। खासकर उन यूजर्स के लिए यह पैक बेहतर विकल्प है जो रोजाना कंटेंट स्ट्रीमिंग करते हैं और साथ ही अपने फाइल्स को क्लाउड पर सुरक्षित रखना चाहते हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited