Airtel ने 90 दिन तक सिम एक्टिव रखने का कर दिया सस्ता जुगाड़, करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिली राहत

Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। एयरटेल ने अपनी लिस्ट में एक ऐसा प्लान शामिल किया है जिसने मोबाइल यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। Airtel सस्ते प्लान में लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है।

01 / 08
Share

Airtel 38 करोड़ यूजरबेस के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए कंपनी के पास कई तरह के सस्ते और महंगे रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप एयरटेल का सिम यूज करते हैं तो आपके फायदे की खबर है। (फोटो क्रेडिट-Digit/Airtel)

02 / 08
Photo : Digit/Airtel

ग्राहकों की सुविधा के लिए एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने यूजर्स को राहत देने के लिए लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है। (फोटो क्रेडिट-Digit/Airtel)

03 / 08
Photo : Digit/Airtel

एयरटेल ने अपने करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन को खत्म कर दिया है। कंपनी की लिस्ट में एक ऐसा प्लान भी जिससे 90 दिन तक सिम एक्टिव रखने का सस्ता जुगाड़ हो गया है। इसके साथ ही आपको बार-बार रिचार्ज के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा। (फोटो क्रेडिट-Digit/Airtel)

04 / 08
Photo : Digit/Airtel

Airtअगर आप एक बार में कई दिनों के लिए रिचार्ज प्लान के झंझट से बचना चाहते हैं तो 929 रुपये का प्रीपेड प्लान खरीद सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में आपको लंबी वैलिडिटी के साथ साथ फ्री कॉलिंग, डेटा समेत दूसरे कई सारे ऑफर्स मिलते हैं। (फोटो क्रेडिट-Digit/Airtel)

05 / 08
Photo : Digit/Airtel

एयरटेल ग्राहकों को इस 929 रुपये के प्लान में 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी दे रहा है। यह एयरटेल का इकलौता ऐसा प्लान है जिसमें मोबाइल यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें इसमें सभी नेटवर्क पर 90 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा है। (फोटो क्रेडिट-Digit/Airtel)

06 / 08
Photo : Digit/Airtel

एयरटेल के इस किफायती प्रीपेड प्लान में सभी मोबाइल नेटवर्क के लिए हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। मतलब यह प्लान आपको फ्री कॉलिंग के साथ साथ फ्री चैटिंग की सुविधा भी देता है। (फोटो क्रेडिट-Digit/Airtel)

07 / 08
Photo : Digit/Airtel

एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को पर्याप्त इंटरनेट डेटा भी मिलता है। इसमें आपको 90 दिनों के लिए कुल 135GB डेटा दिया जाता है। आप हर दिन 1.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 16Kbpsकी इंटरनेट स्पीड मिलेगी। (फोटो क्रेडिट-Digit/Airtel)

08 / 08
Photo : Digit/Airtel

एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स को इस प्लान में कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दे रहा है। अगर आप इस प्लान को खरीदते हैं तो कंपनी 17000 रुपये की कीमत वाला Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन पूरी तरह से फ्री मिलेगा। (फोटो क्रेडिट-Digit/Airtel)