सितंबर 2025 में लॉन्च होंगे ये छह दमदार स्मार्टफोन, एक तो होगा दुनिया का सबसे पतला फोन
Upcoming Smartphone in India: स्मार्टफोन की दुनिया इन दिनों नए लॉन्च और रिलीज को लेकर बेहद चर्चा में है। हाल ही में गूगल ने अपनी प्रीमियम Pixel 10 सीरीज लॉन्च की, जिसने बाजार में हलचल मचा दी। भारत का स्मार्टफोन बाजार लगातार बजट से लेकर प्रीमियम तक सभी सेगमेंट में नए डिवाइस देख रहा है। ऐसे में सितंबर 2025 टेक-प्रेमियों और ग्राहकों के लिए बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि इस महीने कई बड़े और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।

लॉन्च हुए हैं प्रीमियम फोन
अगस्त 2025 में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में 50,000 रुपये से ऊपर की कीमत वाले गूगल पिक्सल 10 सीरीज जैसे डिवाइस लॉन्च हुए। वहीं बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में Vivo V60 5G और Realme P4 जैसे फोन भी बाजार में आए। लेकिन सितंबर का महीना इससे भी ज्यादा धमाकेदार साबित होने वाला है, क्योंकि इसमें कई स्मार्टफोन और टैबलेट्स लॉन्च होंगे। Photo- Timesnowhindi

ऐप्पल iPhone 17 सीरीज
ऐप्पल सितंबर की शुरुआत में अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस बार चार मॉडल उतार सकती है, स्टैंडर्ड iPhone 17, हल्का और पतला iPhone 17 Air, हाई-एंड iPhone 17 Pro और टॉप-एंड iPhone 17 Pro Max। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Air दुनिया का सबसे पतला फोन होगा। Photo- Timesnowhindi

बेस मॉडल में मिलेगी 256GB की स्टोरेज
बताया जा रहा है कि इस बार बेस स्टोरेज 128GB से बढ़ाकर 256GB कर दी जाएगी। इसके चलते कीमत में लगभग 50 डॉलर (करीब 4,400 रुपये) का इजाफा हो सकता है। भारत में एंट्री-लेवल iPhone 17 की कीमत लगभग 83,300 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं, नया iPhone 17 Air करीब 90,000 से 1,00,000 रुपये के बीच उपलब्ध हो सकता है, जिससे यह स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट्स के बीच एक मिड-ऑप्शन बनेगा।

सैमसंग Galaxy S25 FE
सैमसंग भी अपनी Fan Edition सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Galaxy S25 FE पेश करने की योजना में है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे सितंबर के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। यह फोन Exynos 2400 प्रोसेसर पर आधारित होगा, जो S24 सीरीज़ में भी इस्तेमाल हुआ था। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का टेलीफोटो लेंस (3x OIS के साथ) और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। Photo- Timesnowhindi

Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले
फोन में 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले होगा, जिसकी रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। बैटरी 4,900mAh की होगी, जो पिछले वेरिएंट से बड़ी है। डिजाइन के मामले में यह S-सीरीज़ की स्टाइल को ही फॉलो करेगा, जिसमें ग्लास सैंडविच डिजाइन और IP69 रेटिंग होगी। Photo- Timesnowhindi

लावा Agni 4
भारतीय कंपनी लावा भी अपनी अगली पीढ़ी का स्मार्टफोन Agni 4 लॉन्च करने वाली है। हाल ही में लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि कंपनी इस बार सेकेंडरी डिस्प्ले हटाकर नया हॉरिजॉन्टल कैमरा लेआउट अपनाने जा रही है। फोन में पिछले साल वाला AMOLED डिस्प्ले तो होगा ही, लेकिन इसके साथ नया MediaTek 8350 प्रोसेसर और बड़ी 7,000mAh बैटरी दी जा सकती है। Photo- Timesnowhindi

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

Vishwakarma Puja 2025: कब है विश्वकर्मा पूजा? जानिए सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

87 साल की दादी मां ने योग से घटाया 83Kg वजन, कभी थीं 123 किलो की भारीभरकम महिला

95,500 रुपए तक सस्ती हुईं Honda की कारें, देखें नई कीमत की लिस्ट

Battle of Galwan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सलमान खान ने की मीटिंग, एंटी-चाइना नहीं होगी फिल्म

हेलीकॉप्टर से केदरनाथ धाम जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितने में मिलेगा टिकट? 15 सितंबर से होगा लागू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited