6 दिन की थाईलैंड ट्रिप, बैंकॉक और पटाया घूमने का मौका, सिर्फ इतना होगा खर्चा

Thailand Tour Package: बजट में थाईलैंड घूमने का मौका है। आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। खर्चे- खाने पीने से लेकर क्या होगा स्टे ऑपशन यहां सबकुछ डिटेल में बताया गया है।

01 / 07
Share

​घूम आएं विदेश​

कम बजट में विदेश ट्रिप का अगर आप प्लान कर रहे हैं तो ये टूर पैकेज आपके लिए ही है। आईआरसीटीसी ने 6 दिन और 5 रात का बेहद ही शानदार और आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है।

02 / 07
Photo : Canva

​थाईलैंड घूमने का मौका​

इस पैकेज के तहत आपको प्रकृति और आधुनिकता के मिश्रण से भरपूर थाईलैंड घूमने का मौका मिल रहा है। पटाया और बैंकॉक की शानदार यात्रा आपको इस पैकेज के तहत करवाई जाएगी।

03 / 07
Photo : Canva

​प्रमुख आकर्षणों के करें दीदार​

सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओफ्राया नदी क्रूज राइड, बैंकॉक पटाया के मंदिर और शहर घूमना (संगमरमर मंदिर + स्वर्ण बुद्ध), कोरल द्वीप की यात्रा, अल्काजार शो की यात्रा इस पैकेज में शामिल है।

04 / 07
Photo : Canva

​नोट कर लें डेट​

12 सितंबर 2025 को जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर 1930 बजे रिपोर्ट करें। आईआरसीटीसी प्रतिनिधि द्वारा ब्रीफिंग के बाद एयरलाइन काउंटर पर चेक-इन की औपचारिकताओं पूरी करने के बाद 2310 बजे जयपुर से बैंकॉक के लिए फ्लाइट नंबर FD131 से उड़ान भरनी है।

05 / 07
Photo : Canva

​रहने-खाने की नो टेंशन​

3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा पैकेज में ही शामिल है आपको अलग से खर्चा करने की जरूरत नहीं है।

06 / 07
Photo : Canva

​सिर्फ इतना होगा खर्चा​

सिंगल शेयरिंग में ये ट्रिप आपको 66115 रुपए में पड़ेगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में किराया 58335 रुपए तय किया गया है। बच्चों के लिए किराया 55625 तय किया गया है।

07 / 07
Photo : Canva

​बुकिंग से रिलेटेड जानकारी​

आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इस पैकेज का कोड NJO05 है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर 8595930998, 8595930997, 9001094705 संपर्क कर सकते हैं।