अबकी बार दक्षिण दर्शन, 6 दिन की है ट्रिप, सिर्फ इतना होगा खर्चा

दक्षिण भारत दर्शन (कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुम्, रामेश्वरम, मदुरै) करने का सुनहरा मौका है। पैकेज में खाने पीने से लेकर क्या होगा स्टे ऑपशन यहां सबकुछ डिटेल में बताया गया है।

आईआरसीटीसी टूर पैकेज
01 / 07
Image Credit : Canva

​आईआरसीटीसी टूर पैकेज​

कम बजट में अब आपका दक्षिण भारत दर्शन करने का सपना पूरा होने वाला है क्योंकि आईआरसीटीसी ने 6 दिन और 5 रात का बेहद आकर्षक और किफायती टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है।

दक्षिण भारत यात्रा
02 / 07
Image Credit : Canva

​दक्षिण भारत यात्रा​

इस पैकेज के तहत आपको कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुम्, रामेश्वरम और मदुरै घूमने का मौका मिल रहा है। परिवार के साथ या फिर सोलो ट्रिप पर जाने का आप प्लान कर सकते हैं।

प्रमुख आकर्षणों के करें दीदार
03 / 07
Image Credit : Canva

​प्रमुख आकर्षणों के करें दीदार​

कन्नियाकुमारी: भगवती मंदिर, विवेकानन्द रॉक मेमोरियल, तिरुवनंतपुरम: श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर, रामेश्‍वरम: रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै: मीनाक्षी मंदिर की यात्रा आपको इस पैकेज के तहत करने का मौका मिल रहा है।

नोट कर लें डेट
04 / 07
Image Credit : Canva

​नोट कर लें डेट​

11 सितंबर 2025 को सुबह बेलगाम से ट्रेन का प्रस्थान होगा। संबंधित बोर्डिंग स्टेशनों (बेलगाम, हुबली, हावेरी, दावणगेरे, बिरूर, तुमकुरु, एसएमवीटी बेंगलुरु) पर पर्यटकों को चढ़ना होगा।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
05 / 07
Image Credit : Canva

​पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं​

शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा पैकैजे में ही शामिल है। अलग से आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

पैकेज की कीमत
06 / 07
Image Credit : Canva

​पैकेज की कीमत​

चाहे आप सिंगल शेयरिंग में यात्रा करना चाहते हों या ग्रुप के साथ 15,000 रुपये प्रति व्यक्ति इस पैकेज की कीमत है। भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन द्वारा 3AC श्रेणी में ट्रेन यात्रा आपको करवाई जाएगी।

बुकिंग से रिलेटेड जानकारी
07 / 07
Image Credit : Canva

​बुकिंग से रिलेटेड जानकारी​

आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इस पैकेज का कोड SZKBG3 है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर 8595931293, 8595931291, 8595931292 संपर्क कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited