Jungle Safari: बच्चों के साथ उठाएं सफारी का आनंद, सुरक्षित और मजेदार यात्रा के लिए टिप्स

National Parks For Children: इस बार आप बच्चों के लिए वाइल्डलाइफ सफारी का प्लान कर सकते हैं। वाइल्डलाइफ सफारी को सुरक्षित, शिक्षाप्रद और मजेदार बनाने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं।

01 / 07
Share

​वाइल्डलाइफ सफारी​

वाइल्डलाइफ सफारी रोमांच से भरी हुई होती है। इस बार अगर आप परिवार के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कुछ नए और अनूठे अनुभव के लिए बच्चों को वाइल्डलाइफ सफारी की यात्रा करवा सकते हैं।

02 / 07
Photo : Canva

​सुरक्षित जगह का चुनाव​

वाइल्डलाइफ सफारी शिक्षाप्रद और मजेदार होती है। लेकिन, सही वाइल्ड लाइफ पार्क का चुनाव करना बेहद जरूरी है। ऐसे पार्क का चुनाव करें जहां सफारी सुरक्षित होने के साथ ही रास्ते आसान हैं।

03 / 07
Photo : Canva

​ध्यान देने योग्य बात​

इस बात का आपको ध्यान रखना होगा कि अगर साथ में बच्चे ट्रैवल कर रहे हैं तो सुविधाएं पर्याप्त होना बेहद जरूरी है। कुछ प्रमुख चाइल्ड-फ्रेंडली पार्क जिनका आप चुनाव कर सकते हैं।

04 / 07
Photo : Canva

​चाइल्ड-फ्रेंडली पार्क​

कन्हा टाइगर रिज़र्व (मध्य प्रदेश), बांधवगढ़ नेशनल पार्क (मध्य प्रदेश), पेरियार वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी (केरल), जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड) और रणथंभौर नेशनल पार्क (राजस्थान) का चुनाव आप कर सकते हैं।

05 / 07
Photo : Canva

​तैयारी जरूरी​

सफारी से पहले बच्चों को यह सिखाएं कि जंगल में शोर ना करें, सीखने में रुचि बढ़े इसके लिए नोटबुक लेकर यात्रा पर जाएं। जानवरों को डराने के लिए उनके पास बिल्कुल भी ना जाएं।

06 / 07
Photo : Canva

​सही समय का चुनाव​

बच्चों के लिए गर्मी में यात्रा करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में गर्मी से राहत के लिए नवंबर से फरवरी का समय चुन सकते हैं। इस दौरान मौसम ठंडा और सुखद होता है।

07 / 07
Photo : Canva

​रहने की व्यवस्था​

रहने के लिए ऐसे होटल या रिसॉर्ट का चुनाव करें जहां प्ले एरिया हो, ओपन स्पेस हो, फूड विकल्प मौजूद हौ ताकि बच्चों का मन लगा रहे। बेसिक मेडिकल सुविधा होना भी जरूरी है।