Nepal Gen-Z Revolution: सोशल मीडिया बैन के खिलाफ नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, 9 की मौत, दर्जनों घायल

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन में 9 लोगों की मौत।(फोटो सोर्स: एएनआई)
Nepal Protests: नेपाल में सोशल मीडिया साइटों पर बैन लगाने के विरोध में युवाओं की लीडरशिप में सोमवार को काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन तेज हो गए। नेपाल पुलिस ने जानकारी दी है कि हिंसक प्रदर्शन में नेपाल के 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कम से कम 42 लोग जख्मी हो गए हैं। राजधाने की कई हिस्सों में एक दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है।काठमांडू में रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।
सरकार के खिलाफ युवाओं में आक्रोश
हाल में नेपाल सरकार ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगने से युवाओं में काफी आक्रोश है। लोगों के मुताबिक सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दबाने की कोशिश कर रही है।
नेपाल सरकार का क्या कहना है?
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने रविवार को अपंजीकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले पर बोलते हुए कहा कि देश को कमज़ोर किया जाना कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जबकि विभिन्न समूहों ने इस कदम का विरोध किया। मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सोशल मीडिया कंपनियों को पंजीकरण के लिए 28 अगस्त से सात दिन का समय दिया गया था। बुधवार रात समय सीमा समाप्त होने के बाद भी, मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप), अल्फाबेट (यूट्यूब), एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया गया था।
सरकार का दावा था कि कुछ प्लेटफॉर्म्स पर फेक आईडीज़ से गलत सूचना, हेट स्पीच और अपराध फैलाए जा रहे हैं। ये कार्रवाई “जिम्मेदारी और निगरानी” सुनिश्चित करने का प्रयास है।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन: NHRC
मानवाधिकार संगठनों, प्रेस फ्रीडम समूहों और नेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन (NHRC) ने इस कदम की आलोचना की, यह कहते हुए कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। NHRC ने सरकार से वैकल्पिक और लोकतांत्रिक उपाय अपनाने का अनुरोध किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का दूसरा चरण लागू करने के लिए ट्रंप तैयार, बेसेंट ने दिया रूसी अर्थव्यवस्था 'ध्वस्त' करने का फॉर्मूला

TikTok वीडियो के लिए लड़की बनकर वीडियो बना रहा था, पुलिस ने की यह कार्रवाई

हूती विद्रोहियों का का इजराइल पर वार, बहुस्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम भेदकर एयरपोर्ट पर किया ड्रोन हमला

इजराइल ने गाजा पर हमले किए तेज ,Gaza पट्टी के ऊपर रात के आसमान में विस्फोटों से छा गई रौशनी

'बयानों के साथ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए...': जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ किया प्रतिबंधों का आह्वान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited