ऑटो

Fronx Vs Tiago Vs Punch: माइलेज के मामले कौन-सी कार है बेजोड़ है, दिवाली में खरीदने की प्लानिंग है तो जरूर पढ़ें

Fronx Vs Tiago Vs Punch: Punch एक माइक्रो SUV है, जिसे खासकर सिटी और शॉर्ट ट्रिप्स के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसका पेट्रोल वेरिएंट औसतन 18–20 kmpl का माइलेज देता है। CNG वेरिएंट में यह करीब 26 km/kg का माइलेज निकालती है।
Fronx Vs Tiago Vs Punch

Fronx Vs Tiago Vs Punch/Photo- Maruti/Tata

Fronx Vs Tiago Vs Punch: त्योहारों का मौसम आते ही नई कार खरीदने की प्लानिंग शुरू हो जाती है। खासकर दिवाली के मौके पर ऑटोमोबाइल कंपनियां आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स देती हैं और इस साल तो गाड़ियों को खरीदने की बड़ी वजह भी है। सरकार ने जीएसटी में कटौती जो कर दी है।

New GST Rate: 22 सितंबर से हर कोई खरीदेगा बुलेट, सस्ती हो जाएंगी Royal Enfield की ये 5 बाइक्स

आमतौर पर भारतीय ग्राहक भी बजट और माइलेज को ध्यान में रखकर गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी दिवाली पर नई कार लेने का मन बना रहे हैं और कंफ्यूजन में हैं कि मारुति सुजुकी Fronx, टाटा Tiago या फिर टाटा Punch में से किसे चुनें, तो आपके लिए यहां है इन तीनों कारों का माइलेज कंपैरिजन...

मारुति सुजुकी Fronx की माइलेज

Fronx एक स्टाइलिश कॉम्पैक्ट SUV है, जो पेट्रोल और CNG दोनों विकल्पों में आती है। पेट्रोल वेरिएंट में इसका माइलेज लगभग 20–22 kmpl है। वहीं, CNG वर्जन में यह करीब 28 km/kg तक का माइलेज देती है। बेहतर माइलेज और SUV जैसी लुक्स इसे युवा ग्राहकों के बीच खासा लोकप्रिय बना रहे हैं।

टाटा Tiago की माइलेज

टाटा की यह हैचबैक बजट-फ्रेंडली ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19–20 kmpl के आसपास है। CNG वेरिएंट लगभग 26–27 km/kg तक का माइलेज देता है। कॉम्पैक्ट डिजाइन, सेफ्टी फीचर्स और किफायती कीमत इसकी सबसे बड़ी ताकत है।

टाटा Punch की माइलेज

Punch एक माइक्रो SUV है, जिसे खासकर सिटी और शॉर्ट ट्रिप्स के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसका पेट्रोल वेरिएंट औसतन 18–20 kmpl का माइलेज देता है। CNG वेरिएंट में यह करीब 26 km/kg का माइलेज निकालती है। दमदार बिल्ड क्वालिटी और SUV जैसा लुक इसे फैमिली और युवा खरीदारों दोनों के बीच पॉपुलर बनाता है।

पाकिस्तान में 27 करोड़ में बिकती है यह कार, भारत में सालों पहले हुई थी लॉन्च

कार मॉडलकीमत (एक्स-शोरूम)इंजन ऑप्शनपेट्रोल माइलेजCNG माइलेजखास फीचर्स
मारुति सुजुकी Fronx₹7.5 लाख से शुरू (लगभग)पेट्रोल + CNG20–22 kmpl28 km/kgSUV लुक, एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
टाटा Tiago₹5.6 लाख से शुरू (लगभग)पेट्रोल + CNG19–20 kmpl26–27 km/kgबजट फ्रेंडली, सेफ्टी रेटिंग हाई, कॉम्पैक्ट डिजाइन
टाटा Punch₹6.2 लाख से शुरू (लगभग)पेट्रोल + CNG18–20 kmpl26 km/kgमाइक्रो SUV डिजाइन, दमदार बिल्ड क्वालिटी, फैमिली फ्रेंडली

कौन है बेस्ट माइलेज कार?

अगर सिर्फ माइलेज की बात करें, तो मारुति सुजुकी Fronx CNG सबसे ज्यादा माइलेज देती है और इस लिहाज से आगे निकल जाती है। वहीं, बजट में संतुलन बनाने और माइलेज चाहने वालों के लिए टाटा Tiago CNG भी शानदार विकल्प है। अगर आपको SUV का लुक और मजबूत बिल्ड क्वालिटी पसंद है, तो टाटा Punch एक परफेक्ट पैकेज साबित हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited