मेघालय का छुपा खजाना, इस अनोखे गांव की करें सैर, भीड़ से दूर मिलेगी शांति

Meghalaya Tourist Places: घूमने-फिरने का शौक रखने वाले पर्यटक हमेशा ही किसी रोमांचक जगह की तलाश में रहते हैं। इस बार आप मेघालय की भीड़भाड़ से दूर एक अनोखे हिल स्टेशन की यात्रा करने का प्लान कर सकते हैं।

प्रकृति का स्पर्श
01 / 07
Image Credit : Canva

​प्रकृति का स्पर्श​

प्रकृति का असली स्पर्श करने के साथ ही आत्मा को मंत्रमुग्ध कर देने के लिए आप इस बार ट्रैवल प्लान कर सकते हैं। आज हम आपको जिस ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे वहां प्रकृति अपने सबसे शांत और असली रूप में नजर आती है।

दाज्यू मेघालय
02 / 07
Image Credit : Canva

​दाज्यू, मेघालय​

चेरापूंजी, मावलिननोंग, डावकी जैसे प्रसिद्ध स्थान की जगह इस बार आप दाज्यू की यात्रा करने का प्लान कर सकते हैं। पहाड़ियों और घाटियों के बीच बसा यह एक शांत, कम चर्चित गांव है।

दाज्यू की खासियत
03 / 07
Image Credit : Canva

​दाज्यू की खासियत​

अलौकिक प्राकृतिक सौंदर्य आपको यहां देखने को मिलेगी। इसके अलावा बहुत छोटे झरने और नदियों के अलावा हरे-भरे जंगल जो बांस और साल के पेड़ों से भरे हैं इस जगह को खास बनाते हैं।

ऑफबीट अनुभव की तलाश
04 / 07
Image Credit : Canva

​ऑफबीट अनुभव की तलाश​

भीड़भाड़ से दूर ऑफबीट अनुभव की तलाश आप यहां कर सकते हैं। यहां की शांति और प्राकृतिकता आज भी बरकरार है क्योंकि पर्यटकों के नजर में ये जगह ज्यादा नहीं आई है।

बर्डवॉचिंग और ट्रेकिंग
05 / 07
Image Credit : Canva

​बर्डवॉचिंग और ट्रेकिंग​

बर्डवॉचिंग और ट्रेकिंग के लिए यहां जाया जा सकता है। घने जंगलों में ट्रेकिंग करना इस जगह को खास बनाता है इसके अलावा आप दुर्लभ पक्षियों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।

स्थानीय व्यंजन का लें स्वाद
06 / 07
Image Credit : Canva

​स्थानीय व्यंजन का लें स्वाद​

स्थानीय व्यंजन जैसे खासी स्टाइल सूप और बांस की सब्जी चखने का लुत्फ आप उठा सकते हैं। यदि मौका मिले तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना बिल्कुल मत भूलें।

कैसे पहुंचे
07 / 07
Image Credit : Canva

​कैसे पहुंचे​

शिलांग इसके निकटतम शहर है। शिलांग से आप टैक्सी या लोकल गाइड की मदद से यहां पहुंच सकते हैं। सड़क मार्ग थोड़ा कठिन हो सकता है। अक्टूबर से अप्रैल के बीच यहां घूमने का बेस्ट टाइम है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited