Road Trip: ताजी हवा में करें रोड ट्रिप, सितंबर के 5 परफेक्ट डेस्टिनेशन

September Road Trip Destinations: सितंबर में रोड ट्रिप का अगर आप प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों की यात्रा बेहद खास और यादगार हो सकती है। परिवार को साथ या फिर दोस्तों के साथ आप लॉन्ग ड्राइव पर निकल सकते हैं।

सिंतबर में रोड ट्रिप
01 / 07
Image Credit : Canva

​सिंतबर में रोड ट्रिप​

घूमने-फिरने के लिए सिंतबर का महीना परफेक्ट होता है। सिंतबर के महीने में ना जाना गर्मी होती और ना ज्यादा सर्दी ऐसे में आप रोड ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। यहां भारत के ऐसे 4 बेहतरीन स्थानों के बारे में बताया गया है जो सितंबर में रोड ट्रिप के लिए परफेक्ट हैं।

ऊटी तमिलनाडु
02 / 07
Image Credit : Canva

​ऊटी (तमिलनाडु)​

इस लिस्ट में नंबर 1 पर ऊटी को शामिल किया गया है। ऊटी से मैसूर, कोडाइकनाल या मैसूर तक की सड़क यात्रा मंत्रमुग्ध कर देने वाली होती है। सितंबर में ऊटी का मौसम ठंडा और सुखदायक होता है।

जयपुर से उदयपुर
03 / 07
Image Credit : Canva

​जयपुर से उदयपुर​

सितंबर में कम गर्मी के कारण जयपुर से उदयपुर की यात्रा आपको ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल करनी ही चाहिए। राजसी किलों, झीलों और रेगिस्तानी नजारों से भरी ये यात्रा आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

कूर्ग कोडागू कर्नाटक
04 / 07
Image Credit : Canva

​कूर्ग (कोडागू, कर्नाटक)​

हरी-भरी चाय की बागान, पहाड़ों के बीच घुमावदार सड़कें और ठंडी हवा कूर्ग (कोडागू, कर्नाटक) की पहचान है। यहां से आप मालावली और मडिकेरी तक की यात्रा कर सकते हैं जो बेहद खूबसूरत होती है।

स्पीति घाटी
05 / 07
Image Credit : Canva

​स्पीति घाटी​

कंचनजंगा के दृश्य, घुमावदार सड़कें और दूर-दराज की संस्कृति आपकी रोड ट्रिप को शानदार बना सकते हैं। सिंतबर के महीने में यहां घूमने जाना बेस्ट होता है क्योंकि इस दौरान ठंड कम होने के साथ ही ट्रैफिक भी कम होता है।

गोवा
06 / 07
Image Credit : Canva

​गोवा​

गोवा जाने का भी आप प्लान कर सकते हैं। सितंबर में गोवा की बारिश कम होने लगती है ऐसे में समुद्र के किनारे ड्राइव करके साउथ और नॉर्थ गोवा को एक्सप्लोर करना आपको मंत्रमुग्ध कर सकता है।

जरूरी टिप्स
07 / 07
Image Credit : Canva

​जरूरी टिप्स​

मानसून के बाद अगर आप यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो मौसम अपडेट देखते रहें। सुरक्षित ड्राइविंग का ध्यान रखें और ड्राइव से पहले अपनी कार की पूरी जांच जरूर करवाएं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited