​आपके पास है यह कार्ड तो सिर्फ 24 घंटे में बन जाएगा Ayushman Card, यह तरीका कोई नहीं बताएगा​

​Ayushman Card Online Apply: देशभर में करोड़ों लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा रहे हैं। यह कार्ड धारक को सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा देता है।

सरकारी और प्राइवेट दोनों में इलाज
01 / 07
Image Credit : Timesnowhindi

​सरकारी और प्राइवेट दोनों में इलाज​

इस योजना के तहत सिर्फ सरकारी ही नहीं, बल्कि कई बड़े प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं। इससे मरीजों को बेहतर इलाज और आधुनिक सुविधाएं आसानी से मिल पाती हैं। फोटो- TimesNowHindi

राशन कार्ड से होगा काम
02 / 07

राशन कार्ड से होगा काम

यानी यदि आपके पास राशन कार्ड है या उसमें आपका नाम शामिल है तो आप सिर्फ 24 घंटे में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। Photo- @food_bihar

अब नहीं देखनी पड़ेगी पुरानी लिस्ट
03 / 07
Image Credit : Timesnowhindi

​अब नहीं देखनी पड़ेगी पुरानी लिस्ट​

पहले आयुष्मान कार्ड के लिए एक अलग लिस्ट निकाली जाती थी। केवल उसी लिस्ट में नाम होने पर कार्ड बन सकता था, लेकिन अब कई राज्यों में, जैसे बिहार, में राशन कार्ड के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। ​फोटो- TimesNowHindi​

घर बैठे ऐसे करें आवेदन
04 / 07
Image Credit : Timesnowhindi

​घर बैठे ऐसे करें आवेदन​

सबसे पहले beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट पर जाएं। दाईं ओर दिए गए Login विकल्प में Beneficiary चुनें और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें। मोबाइल पर आए OTP और कैप्चा भरकर आगे बढ़ें। ​फोटो- TimesNowHindi​

मोबाइल नंबर और ओटीपी
05 / 07
Image Credit : Timesnowhindi

​मोबाइल नंबर और ओटीपी ​

अब Scheme में PMJY चुनें, राज्य और जिला सेलेक्ट करें। सर्च ऑप्शन में आधार नंबर डालें और एंटर करें। आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी। उसमें से अपना नाम चुनकर वेरिफिकेशन पूरा करें। ​फोटो- TimesNowHindi​

फोटो अपलोड करें
06 / 07
Image Credit : Timesnowhindi

​फोटो अपलोड करें​

इसके बाद मोबाइल से या लैपटॉप से अपनी फोटो अपलोड करें और जरूरी डिटेल जैसे OTP, पिन कोड आदि भरें। सबमिट करने के बाद 24 घंटे बाद फिर लॉगिन कर चेक करें। ​फोटो- TimesNowHindi​

डाउनलोड करें
07 / 07
Image Credit : Timesnowhindi

डाउनलोड करें

यदि कार्ड बन चुका है तो डाउनलोड करने का विकल्प दिख जाएगा। यही प्रक्रिया आप Ayushman App के जरिए भी पूरी कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद सारी जानकारी भरकर आसानी से कार्ड बनवाया जा सकता है। ​फोटो- TimesNowHindi​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited