Ayushman Card: आपके शहर में कहां-कहां मिलेगा आयुष्मान कार्ड से इलाज, ऐसे चेक करें अस्पतालों की लिस्ट

Ayushman Bharat Card: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को हर साल ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। लेकिन यह सुविधा सिर्फ उन्हीं अस्पतालों में मिलेगी जो योजना में रजिस्टर्ड हैं। ऐसे में इलाज से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके शहर में कौन-कौन से अस्पताल आयुष्मान कार्ड स्वीकार करते हैं।

आयुष्मान भारत योजना
01 / 07
Image Credit : Canva/X

आयुष्मान भारत योजना

​भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को महंगे इलाज का खर्च उठाने में मदद करना है। इसके तहत लाभार्थियों को कार्ड के जरिए चयनित सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलता है। (फोटो-Canva)​

रजिस्टर्ड अस्पताल में ही मिलेगा लाभ
02 / 07
Image Credit : Canva/X

रजिस्टर्ड अस्पताल में ही मिलेगा लाभ

​आयुष्मान कार्ड दिखाने पर इलाज तभी मुफ्त होगा जब अस्पताल योजना में रजिस्टर्ड हो। गैर-रजिस्टर्ड अस्पताल में इलाज कराने पर पूरी लागत मरीज को खुद उठानी होगी। (फोटो-Canva)​

कैसे करें अपने शहर के अस्पतालों की लिस्ट चेक
03 / 07
Image Credit : Canva/X

कैसे करें अपने शहर के अस्पतालों की लिस्ट चेक

​रजिस्टर्ड अस्पतालों की जानकारी पाने के लिए pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं। वहां "Find Hospital" सेक्शन में राज्य, जिला और अस्पताल का प्रकार चुनें, कैप्चा भरें और सर्च करें। तुरंत आपके जिले के सभी सूचीबद्ध अस्पतालों की लिस्ट दिखाई देगी। (फोटो-Canva)​

सरकारी और प्राइवेट दोनों में इलाज
04 / 07
Image Credit : Canva/X

सरकारी और प्राइवेट दोनों में इलाज

​इस योजना के तहत सिर्फ सरकारी ही नहीं, बल्कि कई बड़े प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं। इससे मरीजों को बेहतर इलाज और आधुनिक सुविधाएं आसानी से मिल पाती हैं।​

कार्ड में कितनी है इलाज की लिमिट
05 / 07
Image Credit : Canva/X

कार्ड में कितनी है इलाज की लिमिट​

​आयुष्मान कार्ड धारकों को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा मिलती है। इसमें ऑपरेशन, दवाएं, टेस्ट और अस्पताल में भर्ती होने का पूरा खर्च शामिल है।​

बीमारियों का पूरा कवरेज
06 / 07
Image Credit : Canva/X

बीमारियों का पूरा कवरेज​

​योजना में गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होता है, चाहे वह दिल की सर्जरी हो, कैंसर का इलाज हो या फिर अन्य महंगे मेडिकल प्रोसीजर्स। सरकार इनका पूरा खर्च वहन करती है।​

इलाज से पहले यह करें जरूर
07 / 07
Image Credit : Canva/X

इलाज से पहले यह करें जरूर

​इलाज करवाने से पहले अपने शहर के रजिस्टर्ड अस्पतालों की लिस्ट जरूर देख लें। इससे जरूरत पड़ने पर सही जगह पहुंचकर तुरंत फ्री इलाज शुरू हो सकेगा और समय बर्बाद नहीं होगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited