​LIC ने लॉन्च की पॉलिसी रिवाइवल स्कीम 2025, 30% तक की छूट​

LIC Policy Revival Campaign : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पॉलिसीधारकों को राहत देने के लिए एक 'स्पेशल रिवाइवल कैंपेन' शुरू किया है, जिसके तहत वे अपनी लैप्स (समाप्त) हो चुकी बीमा पॉलिसियों को फिर से चालू करा सकते हैं। यह अभियान 18 अगस्त से 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और केवल पात्र व्यक्तिगत पॉलिसियों पर लागू होगा।​

एलआईसी विशेष पुनरुद्धार अभियान
01 / 07
Image Credit : Istock

​एलआईसी विशेष पुनरुद्धार अभियान​

पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन, पहली बकाया प्रीमियम तारीख से 5 वर्षों के भीतर पॉलिसियों को पुनर्जीवित किया जा सकता है। केवल वे पॉलिसियां ही पुनरुद्धार के लिए पात्र हैं जो प्रीमियम भुगतान अवधि के भीतर हैं और मैच्योर नहीं हुई हैं। एलआईसी ने स्पष्ट किया है कि सामान्य मेडिकल और स्वास्थ्य जरुरतें लागू रहेंगी, बिना किसी छूट के। (तस्वीर-istock)

कब लैप्स होती है बीमा पॉलिसी
02 / 07
Image Credit : Istock

​कब लैप्स होती है बीमा पॉलिसी?​

अगर आप समय पर या ग्रेस पीरियड (15 से 30 दिन) के भीतर प्रीमियम का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपकी पॉलिसी लैप्स मानी जाती है। (तस्वीर-istock)

कैसे कराएं लैप्स पॉलिसी का पुनर्जीवन
03 / 07
Image Credit : Istock

​कैसे कराएं लैप्स पॉलिसी का पुनर्जीवन?​

एलआईसी शाखा, एजेंट या ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करें। बकाया प्रीमियम और लेट फीस (ब्याज सहित) भरकर पॉलिसी को फिर से शुरू कराया जा सकता है। एलआईसी द्वारा तय की गई ब्याज दर के अनुसार भुगतान करना होगा। अगर जरूरी हो, तो मेडिकल या अन्य जांच रिपोर्ट पॉलिसीधारक को खुद से करवानी होंगी, जिनका खर्च जीवन बीमित व्यक्ति को वहन करना होगा। (तस्वीर-istock)

लेट फीस में छूट
04 / 07
Image Credit : Istock

​लेट फीस में छूट​

प्रीमियम की राशि के अनुसार लेट फीस में अधिकतम 30% तक की छूट (₹5,000 तक) दी जा रही है। माइक्रो इंश्योरेंस योजनाओं के लिए लेट फीस पूरी तरह माफ कर दी गई है। (तस्वीर-istock)

किन पॉलिसियों पर लागू है ये कैंपेन
05 / 07
Image Credit : Istock

​किन पॉलिसियों पर लागू है ये कैंपेन?​

केवल वे पॉलिसियां जिनकी प्रीमियम भुगतान अवधि अभी भी चालू है और जो मैच्योर नहीं हुई हैं। पहली बार प्रीमियम न भरने की तारीख से पांच साल के भीतर पुनर्जीवन कराया जा सकता है। मेडिकल शर्तें पहले की तरह ही लागू रहेंगी, कोई विशेष छूट नहीं दी जाएगी। (तस्वीर-istock)

क्यों जरूरी है पॉलिसी को रिवाइव कराना
06 / 07
Image Credit : Istock

​क्यों जरूरी है पॉलिसी को रिवाइव कराना?​

एलआईसी ने कहा है कि यह अभियान उन ग्राहकों की मदद के लिए है, जो किसी आर्थिक या व्यक्तिगत कारण से प्रीमियम नहीं भर पाए। पॉलिसी को चालू रखने से बीमा सुरक्षा पूरी तरह बनी रहती है, जिससे परिवार की वित्तीय सुरक्षा मजबूत होती है। (तस्वीर-istock)

अधिक जानकारी के लिए wwwlicindiain पर जाएं
07 / 07
Image Credit : Istock

​अधिक जानकारी के लिए www.licindia.in पर जाएं​

अधिक जानकारी के लिए ग्राहक www.licindia.in पर जा सकते हैं या मुंबई स्थित एलआईसी केंद्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। (तस्वीर-istock)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited