​सावधान: किसी भी एआई टूल से भूलकर भी ना पूछें ये पांच सवाल, लेने के देने पड़ जाएंगे​

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है। तमाम स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन को AI के साथ पेश कर रही हैं। आप और हम जैसे लोग AI से कई तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं। वैसे तो AI का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कुछ सावधानी रखनी बहुत जरूरी है, नहीं तो आप किसी दिन किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताएंगे जिन्हें एआई टूल से नहीं पूछना चाहिए। आइए जानते हैं...

1 अपने बैंक अकाउंट कार्ड या यूपीआई की जानकारी
01 / 05

​1. अपने बैंक अकाउंट, कार्ड या यूपीआई की जानकारी​

कभी भी किसी एआई टूल में अपना बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल्स, यूपीआई पिन या ओटीपी जैसी जानकारी टाइप न करें। ये डेटा गलत हाथों में जाने पर आपके अकाउंट से पैसे चोरी हो सकते हैं। एआई टूल्स आपके डेटा को सुरक्षित रखने का दावा करते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि यह जानकारी पूरी तरह गोपनीय रहे, खासकर अगर सिस्टम हैक हो जाए या डेटा लीक हो जाए। RBI (Pic Credit: Canva)

2 अपना आधार पैन या अन्य सरकारी आईडी नंबर
02 / 05
Image Credit : CANVA

​2. अपना आधार, पैन या अन्य सरकारी आईडी नंबर​

भारत में आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसी पहचान संबंधी जानकारी बेहद संवेदनशील होती है। इन्हें किसी भी एआई चैटबॉट में साझा करने से पहचान चोरी का खतरा बढ़ सकता है। हैकर्स इन डिटेल्स का इस्तेमाल फर्जी अकाउंट खोलने, धोखाधड़ी करने या आपके नाम पर अपराध करने में कर सकते हैं।Photo- Canva

3 पासवर्ड या लॉगिन डिटेल्स
03 / 05
Image Credit : CANVA

​3. पासवर्ड या लॉगिन डिटेल्स​

ईमेल, सोशल मीडिया या किसी भी ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को एआई टूल से साझा करना खतरनाक है। चाहे आप पासवर्ड बदलने में मदद मांग रहे हों या नया पासवर्ड जेनरेट करने के लिए कह रहे हों, अपने मौजूदा पासवर्ड को कभी न लिखें। यह जानकारी अगर कहीं भी स्टोर या ट्रैक हो गई, तो आपके अकाउंट पर पूरी तरह से खतरा मंडराने लगेगा। Photo- Canva

4 निजी या संवेदनशील पारिवारिक जानकारी
04 / 05
Image Credit : CANVA

​4. निजी या संवेदनशील पारिवारिक जानकारी​

​अपने घर का पता, परिवार के सदस्यों के नाम, उनकी उम्र, मोबाइल नंबर या बच्चों के स्कूल का नाम जैसी जानकारी भी एआई टूल पर साझा न करें। साइबर क्रिमिनल्स इस डेटा का इस्तेमाल धोखाधड़ी, ब्लैकमेल या स्टॉकिंग के लिए कर सकते हैं। Photo- Canva​

5 गैरकानूनी या खतरनाक गतिविधियों से जुड़े सवाल
05 / 05
Image Credit : CANVA

​5. गैरकानूनी या खतरनाक गतिविधियों से जुड़े सवाल​

​कोई भी सवाल जो गैरकानूनी गतिविधियों जैसे हथियार बनाने, हैकिंग करने, बम तैयार करने, ड्रग्स तैयार करने या प्रतिबंधित कंटेंट हासिल करने से जुड़ा हो, न पूछें। इससे न केवल आपका अकाउंट बैन हो सकता है, बल्कि आप कानूनी मुश्किलों में भी फंस सकते हैं। भारत सहित कई देशों में इस तरह के ऑनलाइन सर्च या चैट पर साइबर क्राइम कानून के तहत कार्रवाई की जाती है। Photo- Canva​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited