इस रेलवे स्टेशन पर DDLJ समेत दर्जनों फिल्मों की हुई शूटिंग लेकिन फिर भी गुमनाम, आपने भी नहीं सुना होगा

Railway Station Where Shoots DDLJ: भारत में रेलवे स्टेशनों की संख्या 7000 से 8500 के बीच है। इन रेलवे स्टेशनों पर भारत में चलने वाली 13 हजार से ज्यादा ट्रेनें रुकती हैं। जिनसे मुसाफिर अपनी ट्रेनें पकड़कर अपने गंतव्यों के लिए जाते हैं।

भारत के इस रेलवे स्टेशन पर हुई DDLJ फिल्म की शूटिंग
01 / 07
Image Credit : IStock

भारत के इस रेलवे स्टेशन पर हुई DDLJ फिल्म की शूटिंग

आज हम आपको भारत के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग हुई।

कई अन्य चर्चित फिल्मों की भी शूटिंग
02 / 07
Image Credit : IStock

कई अन्य चर्चित फिल्मों की भी शूटिंग

इसके अलावा इस रेलवे स्टेशन पर कई अन्य चर्चित फिल्मों की भी शूटिंग हुई। जिसमें रंग दे बसंती, कुछ-कुछ होता है, बंटी और बबली, स्वदेस, फिदा, खाकी, स्लमडॉग मिलिनियर और शादी No.1 जैसी फिल्में शामिल हैं।

कौन सा है यह रेलवे स्टेशन
03 / 07
Image Credit : IStock

कौन सा है यह रेलवे स्टेशन

अब यहां सवाल आता है कि देश का यह अनोखा रेलवे स्टेशन कौन सा है। आपको शायद ही पता होगा कि यह रेलवे स्टेशन कौन सा है और कहां मौजूद है।

गुमनाम है यह रेलवे स्टेशन
04 / 07
Image Credit : IStock

गुमनाम है यह रेलवे स्टेशन

आपको बता दें कि यह रेलवे स्टेशन लगभग गुमनाम है और आपने शायद ही कभी इस रेलवे स्टेशन का नाम कभी सुना होगा। आगे की स्लाइड में हम आपको बताते हैं इस रेलवे स्टेशन का नाम।

आप्टा रेलवे स्टेशन
05 / 07
Image Credit : IStock

आप्टा रेलवे स्टेशन

इस रेलवे स्टेशन का नाम आप्टा है। जो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है। आप्टा स्टेशन पनवेल-रोहा रेलवे लाइन पर मौजूद है। देखने में यह रेलवे स्टेशन बहुत ही ज्यादा साधारण है।

मुंबई से कितनी दूर
06 / 07
Image Credit : IStock

मुंबई से कितनी दूर

बता दें कि आप्टा रेलवे स्टेशन मुंबई शहर से लगभग 75 से 80 किलोमीटर दूर स्थित है। इस रेलवे स्टेशन पर मुंबई के अन्य स्टेशनों की तरह ट्रैफिक नहीं होता और यहां आराम से फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है।

फिल्मों से होती है जमकर कमाई
07 / 07
Image Credit : IStock

फिल्मों से होती है जमकर कमाई

रेलवे इस स्टेशन पर फिल्मों, टीवी शोज और वेब सीरीज की शूटिंग के बदले काफी कमाई करता है। क‍िसी फ‍िल्‍म की शूट‍िंग के ल‍िए 4 बोगियों का भारतीय रेलवे तकरीबन 50 लाख रुपये चार्ज करता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited