दुनिया का ऐसा देश जहां मनाया जाता है टमाटर फेंकने वाला फेस्टिवल, वजह जान होंगे हैरान

टमाटर फेंकने वाला फेस्टिवल स्पेन का 'ला टोमाटिना' (La Tomatina) फेस्टिवल है। जो हर साल अगस्त के अंतिम बुधवार को स्पेन के बुनोल शहर में मनाया जाता है। इस एक घंटे के फूड फाइट फेस्टिवल में हजारों लोग एक-दूसरे पर पके हुए टमाटर फेंकते हैं। यह परंपरा 1945 में शुरू हुई थी।

 क्या है ये फेस्टिवल
01 / 07

क्या है ये फेस्टिवल?

ये त्योहार स्पेन के बुयोएल नाम के शहर में हर साल अगस्त के आखिरी बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

 40 टन से भी ज्यादा होता है टमाटर का इस्तेमाल
02 / 07

40 टन से भी ज्यादा होता है टमाटर का इस्तेमाल

इस त्योहार को मनाने के लिए लोग 40 टन से भी ज्यादा पके हुए टमाटर का इस्तेमाल करते हैं और एक-दूसरे पर फेंकते हैं।

यह कैसे शुरू हुआ
03 / 07

यह कैसे शुरू हुआ?

कहा जाता है कि 1945 में कुछ दोस्तों ने मजाक-मजाक में एक-दूसरे पर टमाटर फेंक दिए थे। यह इतना मजेदार लगा कि धीरे-धीरे ये हर साल का इवेंट बन गया।

नियम और मजेदार बातें
04 / 07

नियम और मजेदार बातें

यह त्योहार मनाने के भी मजेदार नियम और शर्तें हैं। लोग सिर्फ पके हुए टमाटर ही फेंकते हैं, ताकि चोट न लगे।

दुनिया की सबसे बड़ी फूड फाइट
05 / 07

दुनिया की सबसे बड़ी फूड फाइट

इसे दुनिया की सबसे बड़ी फूड फाइट के नाम से जाना जाता है। टमाटरों में मौजूद एसिडिटी और एंटीबैक्टीरियल गुण की वजह से फेंकने के बाद शहर की सड़कें पहले से ज्यादा साफ हो जाती हैं। आपके वीडियो का एक छोटा स्क्रिप्ट फ्लो ऐसा हो सकता है।

लोग पहनते हैं पुराने कपड़े
06 / 07

लोग पहनते हैं पुराने कपड़े

ऐसा बहुत कम आपने सुना और पढ़ा होगा कि लोग कोई फेस्टिवल को मनाने के लिए पुराने कपड़े पहनते हैं। पर इस फेस्टिवल को मनाने के लिए लोग पुराने कपड़े पहनते हैं, क्योंकि वे टमाटरों से खराब हो जाएंगे।

सड़कें हो जाती हैं लाल
07 / 07

सड़कें हो जाती हैं लाल

इस त्योहार को 1957 में आधिकारिक तौर पर फेस्टिवल का दर्जा दिया गया। इस दिन पूरे शहर की सड़कों पर सिर्फ टमाटर ही टमाटर नजर आते हैं – जैसे लाल रंग का कोई समंदर हो।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited