समोसा लाना भूला पति तो पत्नी ने मायके वालों से पिटवाया, सास-ससुर ने दामाद को बेल्ट से पीटा

Husband Wife Fight for Samosa: क्या सिर्फ एक समोसा पति-पत्नी के बीच लड़ाई की वजह हो सकती है? आपको जानकर हैरानी होगी कि एक पत्नी अपने पति को सिर्फ समोसा के चक्कर में अपने परिवार से पिटवाती है।

बेहद ही अनोखा मामला
01 / 07
Image Credit : IStock

बेहद ही अनोखा मामला

यूपी के पीलीभीत जिले से बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है। जिसके बारे में जानकर आपको शायद ही यकीन हो पाए। यह मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

मई में हुई थी शादी
02 / 07
Image Credit : IStock

मई में हुई थी शादी

इसी साल मई महीने में संगीता और शिवम की शादी हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, इन दिनों संगीता अपने मायके में थी और उसने अपने पति शिवम से मायके में समोसा लेकर आने को कहा था।

समोसा लाना भूल गया था पति
03 / 07
Image Credit : IStock

समोसा लाना भूल गया था पति

बताया जा रहा है कि पति शिवम समोसा लाना भूल गया था। इस कारण उसकी पत्नी संगीता काफी ज्यादा गुस्सा हो गई थी। मात्र समोसे के कारण संगीता इतनी भड़की कि अपने पति की पिटाई शुरू कर दी।

सास-ससुर ने भी पीटा
04 / 07
Image Credit : IStock

सास-ससुर ने भी पीटा

शिकायत के अनुसार, न सिर्फ पत्नी संगीता ने बल्कि शिवम के सास-ससुर ने भी अपने दामाद को बेल्ट से पीटा। इसके बाद मामला पंचायत में पहुंच गया।

पंचायत में भी हुई पिटाई
05 / 07
Image Credit : IStock

पंचायत में भी हुई पिटाई

पंचायत में शिवम ने अपने परिवार के लोगों को भी बुलाया था। जहां संगीता के परिवार के लोगों ने शिवम के परिवार के लोगों को भी नहीं बख्शा और उनकी जमकर पिटाई की।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
06 / 07
Image Credit : IStock

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जमकर दो परिवारों के बीच की लड़ाई देखी जा सकती है।

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
07 / 07
Image Credit : IStock

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

पति की मां ने इस घटना की शिकायत पुलिस में करवाई। शिवम की मां की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited