Aaj Ka Rashifal 24 August 2025: (आज का राशिफल 24 अगस्त 2025): राशिफल के अनुसार, मेष राशि के लिए समय बेहतर है। वृष राशि वाले करियर में बहुत ज्यादा वर्क लोड के टेंशन से बचें। वृश्चिक राशि की पिता का आर्शीवाद प्राप्त करने से कार्य बाधा समाप्त होगी। यहां पढ़ें पूरा राशिफल-
Aaj Ka Rashifal 24 August 2025: (आज का राशिफल 24 अगस्त 2025): आज का दिन कुछ राशियों के लिए सौभाग्यशाली है तो कुछ को सावधान रहने की जरूरत है। आज रविवार के दिन मेष राशि वाले जातक करियर में प्रगति के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए तैयार रहें। वृष राशि वालों को क्रोध पर संयम रखना है। सिंह राशि के जातकों को जाँब में गुरु व चन्द्रमा की सहायता से सफलता मिलेगी। मीन राशि वाले आज सुंदरकांड का पाठ करें। यहां से पढ़ें 12 राशियों का पूरा राशिफल-
आज का राशिफल 24 अगस्त 2025 (pic credit: canva)
आज का राशिफल 24 अगस्त
मेष- चन्द्रमा खष्ठम व गुरु तृतीय गोचर में हैं। जाँब के लिए युवा लड़के नित नए सपने बुनते हैं।समय बेहतर है। करियर में प्रगति के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए तैयार रहें। छात्र स्टडी में तनाव से बचें।बिजनेस में कार्य बेहतर रहेगा। जाँब में प्रोग्रेस है। आज का उपाय -भगवान विष्णु जी की उपासना करें।धार्मिक पुस्तकों का दान करें। पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें।गाय को केला खिलाएं।शुभ अंक -02 व 08 ।शुभ रंग -लाल व पीला
वृष- चन्द्रमा -सूर्य पँचम हैं।बिजनेस पोजीशन बेहतर होगी।कॅरियर में बहुत ज्यादा वर्क लोड के टेंशन से बचें।ऑफिस में कार्यस्थल पर अच्छा व सकारात्मक वातावरण बनाएं, आपके अधीनस्थ सहयोगियों का सपोर्ट मिल सकता है।क्रोध पर संयम रखें।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।प्रेम में फैमिली की बातों व पर्सनल रिलेशन को लेकर परेशान रह सकते हैं।आज का उपाय -उड़द का दान करें।शुभ रंग -नीला व हरा।शुभ अंक -02व 08
मिथुन- गुरु इसी राशि में व सूर्य -चन्द्रमा तृतीय गोचर में हैं। बिजनेस ग्रोथ को लेकर बहुत दिनों से चला आ रहा रुकावट अब समाप्ति की तरफ अग्रसर है। आज का दिन आफिस के लिए अच्छा रहेगा।रुका हुआ कोई प्रोजेक्ट वर्क पूर्ण होगा। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। आज का उपाय --चांदी का चन्द्रमा मन्दिर में दान करें।युवा प्यार के मामले में एक दूसरे की भावनाओं का भी ख्याल रखें।गाय को पालक खिलाएं।शुभ अंक -02 व 03।शुभ रंग -हरा व बैगनी
कर्क- चन्द्रमा व सूर्य द्वितीय रहेंगे।मङ्गल व शुक्र अनुकूल हैं।बिजनेस में लगातार बेहतर परफार्मेंस के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पा रही है।स्टूडेंट पढ़ाई के प्रति समर्पित रहें तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। व्यवसाय में नवीन अनुबंध से लाभ रहेगा।लव लाइफ में तनाव आ सकता है।प्यार में विश्वास को कायम रखें।आज का उपाय --चावल व तिल का दान करें।शुभ रंग -पीला व लाल।शुभ अंक -03 व 09
सिंह- इस राशि में गोचर करते चंद्रमा व सूर्य व मिथुन के गुरु शिक्षा में प्रोग्रेस व संतान को प्रगति देंगे।जाँब में गुरु व चन्द्रमा की सहायता से सफलता मिलेगी।जाँब में विवाद संभावित है। एकसाथ जब हम कई कार्य करते हैं तो कोई भी कार्य अपनी परिपूर्णता को प्राप्त नहीं कर पाता।योग व ध्यान करें।आज का उपाय --सही3 उपासना करें।श्री सूक्त का पाठ करें। शुभ रंग -लाल व पीला।शुभ अंक -02 व 07
कन्या- चन्द्रमा व सूर्य व्यय भाव में हैं।जाँब में बड़ी सफलता की प्राप्ति से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। बहुत जल्द धार्मिक यात्रा की प्लानिंग करेंगे।पॉलिटिकल फील्ड के लिए समय अति उत्तम रहेगा।आप निःसंकोच अपनी समस्या पिता से शेयर करें।बड़े भाई का आशीर्वाद बहुत आवश्यक है। आज का उपाय -श्री सूक्त का पाठ करें व अनार का दान करें।शुभ रंग -हरा व आसमानी।शुभ अंक -03 व 08
तुला- जाँब में प्रोग्रेस है।बिजनेस में नवीन अनुबंध की संभावनाएं बन सकती हैं।स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी क्रमबद्व तरीके से करनी होगी।धार्मिक यात्रा अच्छी रहेगी व आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।जो लोग हार्ट के पेशेंट हैं उनको आज सावधान रहना होगा।बहुत ज्यादा तनाव स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकता है।आज का उपाय -सुन्दरकाण्ड का पाठ प्रत्येक समस्याओं का समाधान कर सकता है।शुभ रंग -लाल व नीला।शुभ अंक -05 व 06
वृश्चिक- मङ्गल एकादश है।जाँब प्रोमोशन को लेकर चली आ रही कुछ संशय की स्थिति अभी बनी रहेगी।जाँब के प्रोमोशन में एक अनचाहा भय जो मन मे था उनका समाधान तो अब हो जाएगा जिसमें आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। लव लाइफ अच्छी रहेगी।स्वास्थ्य में चन्द्रमा श्वांस विकार दे सकता है। आज का उपाय -पिता का आर्शीवाद प्राप्त करने से कार्य बाधा समाप्त होती है।शुभ रंग -लाल व सफेद।शुभ अंक -03 व 06
धनु- सप्तम गुरु व नवम चन्द्रमा धार्मिक अनुष्ठान सफल करेंगे।जाँब में प्रोग्रेस को लेकर आपका प्रयास अब और बेहतर रहेगा।स्टूडेंट्स अपने परफार्मेंस व अनुभव को और प्रोफेशनल करें। लव लाइफ में टाइम मैनेजमेंट को लेकर परेशान रहेंगे।स्टूडेंट्स कॅरियर को एक नई दिशा देंगे।किसी पुराने मित्र के आगमन से घर में खुशहाली रहेगी।लव लाइफ शानदार रहेगी।आज का उपाय -तिल दान करने से कष्ट से मुक्ति मिलेगी। शुभ रंग -सफेद व लाल।शुभ अंक -01 व 03
मकर- जाँब वर्क को पहले से बेहतर करेंगे।न्यू बिजनेस डील को सही दिशा दे सकते हैं।ऑफिस में अपने अधीनस्थ वर्कर्स की समस्याओं को भी अपनी कुशल व्यवहारिकता से आप हल कर देंगे।वाहन क्रय करने का विचार आएगा।लव लाइफ में न्यू टर्न आ सकता है।विवाह की बात घर में करें।आज का उपाय -उड़द का दान करें।शुभ रंग -नीला व हरा।शुभ अंक -04 व 08
कुम्भ- शनि द्वितीय व सप्तम चन्द्रमा अनुकूल हैं।स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही प्रॉब्लम अब समाप्त हो सकती है।बिजनेस समस्याओं को हल करें। सिस्टेमेटिक वर्क करने से आप अपने वर्क को सही समय पर पूरा कर लेंगे। टाइम मैनेजमेंट का सही न होना टेंशन दे सकता है।लव लाइफ अच्छी रहेगी। आज का उपाय -उड़द व गुड़ का दान करें।शुभ अंक -02 व 03।शुभ रंग -हरा व लाल
मीन- सप्तम मङ्गल व खष्ठम चन्द्रमा अनुकूल हैं। बैंकिंग व आईटी जाँब में जल्द बड़ी सफ़लता पा सकते हैं।स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।परिवार का सहयोग रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं।चन्द्रमा कफ जनित रोग दे सकता है।आज का उपाय - सुंदरकांड का पाठ करें।गाय को गुड़ खिलाएं।शुभ रंग -लाल व सफेद।शुभ अंक -01 व 02