राशिफल

Aaj Ka Rashifal 25 August 2025: आज धनु राशि वाले यात्रा से बचें, तुला राशि के जातकों को भी बरतनी है सावधानी, पढ़ें पूरा राशिफल

Aaj Ka Rashifal 25 August 2025: (आज का राशिफल 25 अगस्त 2025): राशिफल कहता है कि आज कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकारी दिन है तो कुछ राशियों को सावधानी बरतने की जरूरत है। यहां से आप सभी राशियों का राशिफल हिंदी में पढ़ सकते हैं और साथ ही आज के उपाय भी जान सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Aaj Ka Rashifal 25 August 2025: (आज का राशिफल 25 अगस्त 2025): सोमवार 25 अगस्त के राशिफल के अनुसार, आज मेष राशि वालों का चन्द्रमा स्वास्थ्य के लिए बहुत बेहतर नहीं है। मिथुन राशि वालों का रुका हुआ कोई स्टडी प्रोजेक्ट पूर्ण होगा। सिंह राशि के जातक आज लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं टूर पर जाएं। तुला राशि के लिए बिजनेस में पेपर वर्क में थोड़ी सी भी लापरवाही हानिप्रद हो सकती है। यहां पढ़ें 12 राशियों का दैनिक राशिफल-

आज का राशिफल 25 अगस्त 2025 (pic credit: canva)

आज का राशिफल 25 अगस्त

मेष- 08:30 am के बाद चन्द्रमा खष्ठम यानी रोग भाव में रहेंगे। खष्ठम मङ्गल भी बहुत बेहतर नहीं है। तृतीय गुरु का मङ्गलमय गोचर आपके विकास के लिए अनुकूल है।सूर्य आज पँचम भाव में रहेंगे। चन्द्रमा स्वास्थ्य के लिए बहुत बेहतर नहीं है।द्वादश शनि बिजनेस में रुकावट को समाप्त करेंगे।शनि मीन राशि में हैं।कॅरियर में सब बेहतर होगा।जाँब प्रोमोशन के प्रयास में सफल रहेंगे,न्यू रिस्पांसिबिलिटी लाभ देगी।ज्यादा इमोशन से बचें।हो सकता है कि लव पार्टनर आपको प्यार में ज्यादा ही समय दे लेकिन आपका कॅरियर भी महत्वपूर्ण है।छात्र शिक्षा व कॅरियर में सफलता के लिए खूब परिश्रम करें ।आज का उपाय -- हनुमान जी की उपासना करें।गुड़ का दान आपके लिए हितकर रहेगा। शुभ रंग --लाल व नारंगी।आज का शुभ अंक -01 व 09

वृष- 08:30am के बाद पँचम चन्द्रमा,सिंह का सूर्य व इस राशि से द्वितीय गुरु टीचिंग,आईटी व बैंकिंग जाँब में बहुत जल्द प्रोन्नति की सम्भावना दे सकता है। बिजनेस ग्रोथ के लिए ज्यादा भाग दौड़ से बचें। परिवार में अपने दायित्व को पूर्ण करें। आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है।क्रोध पर संयम रखें।शुक्र व चन्द्रमा प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे।आज का उपाय -भगवान विष्णु जी की पूजा करते रहें।श्री सूक्त का पाठ करें। शुभ रंग --हरा व बैगनी । आज का शुभ अंक --05 व 08

End Of Feed