Aaj Ka Rashifal 25 August 2025: (आज का राशिफल 25 अगस्त 2025): राशिफल कहता है कि आज कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकारी दिन है तो कुछ राशियों को सावधानी बरतने की जरूरत है। यहां से आप सभी राशियों का राशिफल हिंदी में पढ़ सकते हैं और साथ ही आज के उपाय भी जान सकते हैं।
Aaj Ka Rashifal 25 August 2025: (आज का राशिफल 25 अगस्त 2025): सोमवार 25 अगस्त के राशिफल के अनुसार, आज मेष राशि वालों का चन्द्रमा स्वास्थ्य के लिए बहुत बेहतर नहीं है। मिथुन राशि वालों का रुका हुआ कोई स्टडी प्रोजेक्ट पूर्ण होगा। सिंह राशि के जातक आज लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं टूर पर जाएं। तुला राशि के लिए बिजनेस में पेपर वर्क में थोड़ी सी भी लापरवाही हानिप्रद हो सकती है। यहां पढ़ें 12 राशियों का दैनिक राशिफल-
आज का राशिफल 25 अगस्त 2025 (pic credit: canva)
आज का राशिफल 25 अगस्त
मेष- 08:30 am के बाद चन्द्रमा खष्ठम यानी रोग भाव में रहेंगे। खष्ठम मङ्गल भी बहुत बेहतर नहीं है। तृतीय गुरु का मङ्गलमय गोचर आपके विकास के लिए अनुकूल है।सूर्य आज पँचम भाव में रहेंगे। चन्द्रमा स्वास्थ्य के लिए बहुत बेहतर नहीं है।द्वादश शनि बिजनेस में रुकावट को समाप्त करेंगे।शनि मीन राशि में हैं।कॅरियर में सब बेहतर होगा।जाँब प्रोमोशन के प्रयास में सफल रहेंगे,न्यू रिस्पांसिबिलिटी लाभ देगी।ज्यादा इमोशन से बचें।हो सकता है कि लव पार्टनर आपको प्यार में ज्यादा ही समय दे लेकिन आपका कॅरियर भी महत्वपूर्ण है।छात्र शिक्षा व कॅरियर में सफलता के लिए खूब परिश्रम करें ।आज का उपाय -- हनुमान जी की उपासना करें।गुड़ का दान आपके लिए हितकर रहेगा। शुभ रंग --लाल व नारंगी।आज का शुभ अंक -01 व 09
वृष- 08:30am के बाद पँचम चन्द्रमा,सिंह का सूर्य व इस राशि से द्वितीय गुरु टीचिंग,आईटी व बैंकिंग जाँब में बहुत जल्द प्रोन्नति की सम्भावना दे सकता है। बिजनेस ग्रोथ के लिए ज्यादा भाग दौड़ से बचें। परिवार में अपने दायित्व को पूर्ण करें। आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है।क्रोध पर संयम रखें।शुक्र व चन्द्रमा प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे।आज का उपाय -भगवान विष्णु जी की पूजा करते रहें।श्री सूक्त का पाठ करें। शुभ रंग --हरा व बैगनी । आज का शुभ अंक --05 व 08
मिथुन- 08:30 am के बाद द्वितीय चन्द्रमा व इस राशि के गुरु जाँब व कॅरियर में तरक्की देंगे।आज का दिन बिजनेस के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। गुरु शुभ हैं।बिजनेस में आपके परफार्मेंस को लेकर मन प्रसन्न रहेगा। रुका हुआ कोई स्टडी प्रोजेक्ट पूर्ण होगा। जाँब को लेकर चिंतित रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें। आज का उपाय --श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ व तिल का दान करें। शुभ रंग -हरा व सफेद।आज का शुभ अंक -03 व 08
कर्क- 08;30प्रातःकाल के बाद चन्द्रमा तृतीय भाव में व गुरु द्वादश कॅरियर के लिए शुभ हैं।जाँब प्रोमोशन में हर सम्भव प्रयास के बाद भी बहुत बड़ी सफलता नहीं मिल रही है।बिजनेस के न्यू डील में आपके लिए खुशखबरी रहेगी। स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट व स्टडी में संतुलन स्थापित करें तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में तनाव आ सकता है।प्रेम में विश्वास को कायम रखें।आज का उपाय --हनुमान जी की उपासना करते रहें।धार्मिक पुस्तकों का दान करें। शुभ रंग -पीला व लाल।शुभ अंक -03 व 07
सिंह- सूर्य इसी राशि में व शनि अष्टम गोचर में है। 08:30 am के बाद चन्द्रमा कन्या राशि में शुभ हैं।जाँब में मेष,वृश्चिक व धनु राशि के उच्चाधिकारियों की सहायता से सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी।ऑफिस में विवाद की बातें दूर हो जाएंगी।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं टूर पर जाएं।आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें।आज का उपाय --सप्त अन्न व गुड़ का दान सबसे श्रेष्ठ दान है।हनुमान जी की उपासना करें।शुभ रंग -पीला व लाल।आज का शुभ अंक --02 व 09
कन्या- 08:30 am के बाद चन्द्रमा इसी राशि में सवा दो दिन रहेंगे।जाँब प्रोमोशन की सफलता से बहुत खुश रह सकते हैं।शनि मीन व सूर्य व्यय भाव में रहकर फेमिली में अपने दायित्वों का निर्वहन आपसे बखूबी करवा सकते हैं।आप जिससे भी बात करते हैं उसको आकर्षित कर लेते हैं।यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी।धार्मिक यात्रा से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।।छात्र सफल रहेंगे।कॅरियर अति उत्तम रहेगा।आप निःसंकोच अपनी समस्या मित्रों से शेयर करें। आज का उपाय -हनुमान बाहुक का पाठ करें ।तिल व गुड़ का दान करें।शुभ रंग --पीला व लाल।आज का शुभ अंक -03 व 07
तुला- आज का दिन सफलताओं का है।चन्द्रमा द्वादश गोचर व गुरु नवम यानी भाग्य भाव में रहकर जाँब में कुछ नवीन प्रोजेक्ट्स से लाभान्वित करेंगे ।शुक्र बैंकिंग व आईटी जाँब से जुड़े लोगों को कोई बड़ा लाभ देंगे। कॅरियर को लेकर सफल रहेंगे।आज धार्मिक आयोजन का दिवस है।जर्नी सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी।आज आपकी सपरिवार यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।बिजनेस में पेपर वर्क में थोड़ी सी भी लापरवाही हानिप्रद हो सकती है।आज का उपाय --श्री अरण्यकाण्ड का पाठ करें।गुड़ व उड़द का दान करें। श्री सूक्त का पाठ भी लाभकारी है। शुभ रंग --बैगनी व नीला।आज का शुभ अंक --04 व 08
वृश्चिक- 08:30am के बाद इस राशि से एकादश चंद्रमा व दशम सूर्य मंगलमय फल देंगे। चन्द्रमा आर्थिक सुख में वृद्धि करेंगे। धार्मिक कार्यों से मन खुशियों से भरा रहेगा।जाँब प्रोमोशन को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। कोई नई बिजनेस डील सफल करेगी।लव लाइफ बेहतर रहेगी।हेल्थ में लीवर को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।आज का उपाय --भगवान सूर्य उपासना करें।पिता के आर्शीवाद प्राप्त करने से कार्य बाधा समाप्त होती है।गेंहू का दान करें। शुभ रंग --नारंगी व लाल।आज का शुभ अंक --02 व 03
धनु- आज का दिन सफलताओं का है।इस राशि से दशम भाव के चन्द्रमा सभी कार्यों के लिए शुभ तथा मंगलमय है।सूर्य इसी राशि से नवम में हैं। गुरु व चन्द्रमा धन का आगमन कराएंगे। बेवजह यात्रा से बचिए।स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे । बिजनेस ठीक रहेगा।स्वास्थ्य में लीवर से प्रॉब्लम की समस्या आ सकती है। लव लाइफ को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।आज का उपाय --सुंदरकांड का पाठ करें।।तिल व गुड़ का दान भी करें। शुभ अंक --02 व 09 आज का शुभ रंग --लाल व पीला
मकर- बिजनेस में सफल रहेंगे।खष्ठम गुरु व 08:30 am के बाद नवम भाव के चन्द्रमा कॅरियर प्रोग्रेस के लिए शुभ हैं। जाँब वर्क पहले से बेहतर करेंगे।आप आत्मबल के धनी व्यक्ति हैं। किसी नवीन कार्य से बिज़नेस को सही दिशा दे सकते हैं। जो भी चीज मन या अन्तरात्मा की आवाज करने को मना करे वह कार्य मत करें। जाँब परिवर्तन का विचार आएगा। लव लाइफ में समय का अभाव कष्ट देगा।आज का उपाय - हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी ,हनुमान जी को लड्डू व फल अर्पित करें।सात अन्न का दान करें। शुभ अंक -04व 08।आज का शुभ रंग ;-हरा व नारंगी
कुम्भ- गुरु धन देंगे।चन्द्रमा अष्टम यानी स्वास्थ्य भाव में व शनि इसी राशि से द्वितीय में हैं।व्यय की अधिकता से परेशान रह सकते हैं।बिजनेस में न्यू प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। बड़े भाई हेल्प कर सकते हैं।लव लाइफ में आज खूब समय देंगे।आज का उपाय ---हनुमान जी के मंदिर जाएं व प्रसाद अर्पित करें।मूंग व गुड़ का दान करें। पिता का आशीर्वाद लें।धार्मिक पुस्तकों का दान शुभ है।शुभ रंग --हरा व बैगनी।आज का शुभ अंक --04 व 0उ
मीन- गुरु चतुर्थ व 08:30 am के बाद चन्द्रमा सप्तम मङ्गलमय तथा शुभ हैं।जीवन साथी भाव में गोचर करता चन्द्रमा घर में लाभ करवाएंगे। कॅरियर प्रोग्रेस सकारात्मक दिशा में पहुँचेगी।ऑफिस डिस्प्यूट को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे । कॅरियर में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके मित्रों का बहुत योगदान रहेगा। प्रेम जीवन में असत्य से बचें। आज का उपाय -हनुमान बाहुक का पाठ व सवा किलो गुड़ का दान करें। शुभ रंग - लाल व नारंगी।आज का शुभ अंक - 02 व 03