राशिफल

Aaj Ka Rashifal 31 August 2025: तुला राशि वाले करें खान-पान में परहेज, मीन राशि वालों की आज बिगड़ेगी लव लाइफ, पढ़ें आज का राशिफल यहां

Aaj Ka Rashifal 31 August 2025: (आज का राशिफल 31 अगस्त 2025): आज राधा अष्टमी का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ और लाभकारी रहने वाला है तो कुछ राशियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है। वहीं, मीन राशि के जातकों को अपनी लव लाइफ पर ध्यान देना है।

FollowGoogleNewsIcon

Aaj Ka Rashifal 31 August 2025: (आज का राशिफल 31 अगस्त 2025): आज राशिफल के अनुसार, मेष राशि वालों का अब समय बेहतर आ गया है। वृष राशि वाले जातक जान लें कि किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है। मिथुन राशि वाले स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का उपाय है कि पिता का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त करने से कार्य बाधा समाप्त होती है। यहां पढ़ें 12 राशियों का पूरा राशिफल और जानें आज के उपाय।

राशिफल 31 अगस्त 2025 (pic credit: canva)

आज का राशिफल 31 अगस्त

मेष- श्री गणेश उत्सव में आज के दिन अष्टम चन्द्रमा व तृतीय गुरु छात्रों को सफल करेंगे व कर्म पथ पर निरन्तर चलने का संकेत कर रहे हैं। सफलता समय लेती है। यदि अब तक मनमाफिक कोई बड़ा कार्य नहीं हुआ तो परेशान मत हों। अब समय बेहतर आ गया है। युवा लव लाइफ में टाइम मैनेजमेंट व अध्ययन का ध्यान रखें। प्रेम में इमोशन से बचें।गुरु कॅरियर के लिए महत्वपूर्ण अवसर दे सकता है। आज का उपाय - शुभता व सफलता के लिए हनुमान जी की उपासना करें।सुंदरकांड का पाठ करें।शुभ अंक - 03 व 09। शुभ रंग -पीला व नारंगी

वृष- आज का दिन जाँब के प्रोमोशन में सफलताओं से भरे रहने की सम्भावना है। बहुत ज्यादा भाग दौड़ से बचें। चन्द्रमा सप्तम व गुरु द्वितीय गोचर में हैं।आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखें।चन्द्रमा प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।आज का उपाय -गुड़ का दान करें।स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए कुशोदक से शिवलिंग का अभिषेक करें। शुभ रंग - नीला व हरा।शुभ अंक -04 व 07

End Of Feed